हरियाणा में स्टाफ नर्सों को मिली नई पहचान,अब इन नामों से जाना जाएगा

पानीपत । प्रदेश की मनोहर सरकार ने स्टाफ नर्स के पद का नाम बदलने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. अब स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर के नाम से बुलाया जाएगा. इसके लिए हरियाणा सरकार ने अधिसूचना जारी कर स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के तीन पदों को बदल दिया है. नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन पानीपत की वर्षों पुरानी इस मांग को पूरा करते हुए स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के तीन पदों को बदल दिया गया है. इस सूचना के जारी होते ही अधिकारिक तौर पर वीरवार को इनके पद बदल दिए गए. प्रदेश सरकार के इस फैसले पर सभी नर्सिंग ऑफिसर ने खुशी जाहिर करते हुए फैसले का स्वागत किया है.

nurse image

नोटिफिकेशन जारी

स्टाफ नर्स का पद बदलने को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन पानीपत ने मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन किया था. इस मामले को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को भी ज्ञापन सौंपा था, जिसे लेकर वीरवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. इसके तहत अब अपग्रेड हुए तीनों ही पदों को अधिकारियों के बराबर का दर्जा प्राप्त होगा. अब नर्सिंग ऑफिसर डाक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए नजर आएंगे. वीरवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को अपग्रेड हुए पदों के नोटिफिकेशन पत्र नर्सिंग ऑफिसर को सौंपे गए. इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की प्रधान सुमन, उपप्रधान नीलम कटारिया , सचिव सोहन सिंह, आशा, सुमन रोहिल्ला, कृष्ण भाटिया व तरीना रजनी ने खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का धन्यवाद किया.

पहले नाम   नया नाम

स्टाफ नर्स      नर्सिंग ऑफिसर
नर्सिंग सिस्टर   सीनियर नर्सिंग ऑफिसर
मेटरोन            चीफ नर्सिंग ऑफिसर

नर्सिंग ऑफिसर के लिए खुशी का पल

स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन पानीपत के सचिव सोहन सिंह ने कहा कि वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर नर्सिंग ऑफिसर को अधिकारी स्तर का दर्जा हासिल हुआं हैं. इससे एसोसिएशन में खुशी का माहौल बना हुआ है. अब नर्सिंग ऑफिसर को एक नई पहचान मिलेगी और वें अपना काम और प्रभावी ढंग से कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!