पानीपत से राहुल गांधी का बड़ा ऐलान: न्याय योजना करेंगे लागू, गरीब मजदूर और किसानों को मिलेंगे 72 हजार रुपए

पानीपत | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है और शुक्रवार यानि कल उत्तर प्रदेश से यात्रा ने हरियाणा के पानीपत जिले में प्रवेश किया. यहीं पर हरियाणा कांग्रेस पार्टी द्वारा हुड्डा ग्राउंड पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही, केंद्र की मोदी सरकार को भी लपेटे में लिया.

RAHUL GANDHI

मीडिया पर लगाम, जिसमें दिखेगी मोदी की तस्वीर

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश में फैली नफरत को खत्म करना है. उन्होंने मोदी सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे समय में 400 रुपए का गैस सिलेंडर मिलता था जो अब एक हजार से ज्यादा का हो गया है. आज पेट्रोल- डीजल का भाव 100 रूपए को छू रहा है.

आम आदमी चौतरफा महंगाई की मार झेल रहा है लेकिन मोदी सरकार देश के चंद पूंजीपतियों की जेब भरने में लगी हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया पर लगाम लगा रखी है. कुछ इसी तरह जैसे जिस तरफ घोड़े की लगाम करोगे, उसी तरफ जाएगा. हां इतना जरूर है कि घोड़े पर पीएम मोदी की फोटो जरूर दिखेगी.

राहुल ने मोदी को बेनकाब किया

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने नरेंद्र मोदी को बेनकाब कर दिया है. जिस तरह से यात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है,उसे देखकर एक ही बात जाहिर होती है कि देश की जनता BJP के शासन से दुखी हैं. नोटबंदी, GST, बेरोजगारी, महंगाई, अग्निवीर योजना जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रही है. यात्रा में उमड़ रही लाखों लोगों की भीड़ यह दर्शा रही है कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री होंगे.

हुड्डा पिता- पुत्र ने खट्टर सरकार पर साधा निशाना

रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों पर खट्टर सरकार का दिवालिया पीट चुका है. प्रदेश का हर वर्ग मौजूदा सरकार के कुशासन से तंग आ चुका है. राहुल गांधी की यात्रा जन आंदोलन बन चुकी है और लोगों का भरपूर समर्थन बता रहा है कि दिल्ली में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी. रैली में सांसद दीपेंद्र हुडा ने कहा कि रैली पानीपत में हो रही है मगर इससे फैसला चंडीगढ़ और दिल्ली की सत्ता का हो रहा है.

न्याय योजना करेंगे लागू

राहुल गांधी ने पानीपत रैली में अपने संबोधन के दौरान एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 2019 में हम एक योजना (न्याय योजना) लाना चाहते थे लेकिन हमारी सरकार नहीं बनीं. इस न्याय योजना के तहत हर गरीब व्यक्ति के खाते में 72 हजार रुपए जमा किए जाएंगे. यह पैसें हर गरीब मजदूर और किसान को दिए जाएंगे. अगर हमारी सरकार आई तो इस योजना को हम लागू करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!