पानीपत में आयोजित संत निरंकारी समागम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइम-टेबल

पानीपत | त्योहारी सीजन पर यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने और अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इनमें माता वैष्णोदेवी कटरा और पानीपत में होने वाले संत निरंकारी वार्षिक समागम के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से माता के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को त्योहारी सीजन में फायदा पहुंचेगा.

RAIL TRAIN

संत निरंकारी समागम को लेकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन

बता दें कि पानीपत के भोड़वाल माजरी में 28-30 अक्टूबर तक “संत निरंकारी वार्षिक संत समागम” का आयोजन होगा जिसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही है. इस समागम में देश के हर क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और ज्यादातर लोग ट्रेन के जरिए ही आवागमन करते हैं. ऐसे में रेलवे द्वारा इस आयोजन को लेकर 5 नवंबर तक दोनों दिशाओं में 40 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का भोड़वाल माजरी (Bhodwal Majri) रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट के लिए ठहराव किया है.

27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक इन ट्रेनों का ठहराव

भारतीय रेलवे द्वारा 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

  • एक ट्रेन पुरानी दिल्ली से रात साढ़े 12 बजे रवाना होकर 1:42 बजे भोड़वाल माजरी और 2:20 बजे पानीपत पहुंचेगी.
  • दूसरी ट्रेन दिल्ली से सुबह 10:40 बजे रवाना होकर 11:52 पर भोड़वाल माजरी और 12:40 मिनट पर पानीपत पहुंचेगी.
  • इसी तरह, एक अन्य ट्रेन पानीपत से दोपहर 1 बजे रवाना होकर 1:24 पर भोड़वाल माजरी और शाम 03:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
  • दूसरी ट्रेन पानीपत से रात 9:20 बजे रवाना होकर 10:20 पर भोड़वाल माजरी और 11:45 पर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी.

27 अक्टूबर को पंजाब के फाजिल्का से पुरानी दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. यह ट्रेन फिरोजपुर, लुधियाना, अम्बाला, करनाल, पानीपत, समालखा, भोड़वाल माजरी होकर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन रात 10 बजे रवाना होकर सुबह 6:22 पर भोड़वाल माजरी पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव 5 मिनट रहेगा. यहीं ट्रेन 31 अक्टूबर को दिल्ली से सुबह 9:10 बजे रवाना होकर 10 बजे भोड़वाल माजरी पहुंचेगी और फाजिल्का रात 8:25 बजे पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!