हरियाणा में फिर सक्रिय होगा पश्चिमिविक्षोभ, आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में फिर से बदलाव होने जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक और पश्चिमिविक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसे लेकर मौसम विभाग ने भी अपना ताजा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. लगातार पश्चिमिविक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में भी अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. साथ ही, रात के समय अब ठंड का एहसास भी होने लगा है. आईए जानते हैं आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है.

weather barish 1

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग (Haryana Mausam) के मुताबिक, हरियाणा में मौसम आमतौर पर 27 अक्तूबर तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होगी. आगे बताया कि एक कमजोर पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 28 व 29 अक्तूबर के दौरान बीच- बीच में आंशिक बादलवाई होने की आशंका है. वहीं, रात्रि तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़े : कल का मौसम

नवंबर माह से होगी ठंड की शुरुआत

नवंबर महीने की शुरुआत होते ही ठंड का दौर शुरू हो जाएगा. रात के समय में अब तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में हरियाणा में दिन के समय मौसम साफ रह रहा है और धूप भी अच्छी निकल रही है. आगे मौसम बदलने से दिन में भी ठंडक दिखाई देगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!