हरियाणा में धान का ऊंचा भाव मिलने पर किसानों में छाई खुशी, यहां देखें सभी किस्मों का ताजा रेट

करनाल | हरियाणा में धान उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सीजन की शुरुआत से ही इस बार किसानों को धान की फसल का अच्छा भाव मिल रहा है. हालांकि, बीच में धान निर्यातकों की हड़ताल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी और सभी किस्मों के भाव में भी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब केन्द्र सरकार द्वारा चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) घटाने के फैसले से किसानों और निर्यातक दोनों को ही फायदा मिल रहा है.

Dhan Paddy Mandi

बता दें कि केंद्र सरकार ने चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य 1200 डॉलर से घटाकर 950 डॉलर एमटी कर दिया है. सरकार के इस फैसले से चावल निर्यातकों और किसानों ने राहत की सांस ली है. इससे धान की सभी किस्मों के भाव में भी खासी बढ़ोतरी फिर से दर्ज हो रही है. करनाल की तरावड़ी अनाज मंडी में धान की फसल लेकर पहुंचे किसानों को उंचा भाव मिला है.

धान किस्मों का मिल रहा यह भाव

तरावड़ी अनाज मंडी में PR-14 का भाव MSP से भी ज्यादा मिल रहा है. वहीं बासमती 6581 रूपए प्रति क्विंटल, 1121 का भाव 4500 रूपए प्रति क्विंटल, 1509 किस्म 3300 रूपए प्रति क्विंटल और 1718 किस्म का भाव 4100 रूपए प्रति क्विंटल मिला है. धान किस्मों का ऊंचा भाव मिलने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!