राज्य सरकार वैट हटाए तो हो सकता है पेट्रोल 69.62 रु. व डीजल 69 रु. लीटर

पानीपत । पानीपत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई रेट पर है. 20 फरवरी को पेट्रोल का रेट 87.89 रूपये और डीजल का रेट 80.93रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2018 में पेट्रोल के रेट ₹80 तक पहुंचे थे.

 

PETROL

वैट खत्म तो पेट्रोल हो सकता है सस्ता 

वहीं डीजल की कीमतों की बात करें तो पहली बार ₹80 प्रति लीटर के पार हो गई है. 2017 में यह ₹60 से कम था करीब 3 सालों में ही यह ₹20 तक बढ़ गया. सीनियर सीए सतीश गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार पेट्रोल पर 26.22% व डीजल पर 17.22% वेट लेती है. अगर राज्य सरकार चाहे तो लोगों को इससे बड़ी राहत मिल सकती है. इसके लिए उन्हें अपने हिस्सों का वैट खत्म करना होगा. हरियाणा सरकार पेट्रोल पर वैट खत्म कर दे, तो यह 69.62 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा. इसी तरह ही डीजल पर वैट खत्म होने के बाद यह 69.04 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा.

असंध रोड स्थित अनेजा पंप के मालिक अंकित अनेजा ने आईओसीएल के रिकॉर्ड के मुताबिक बताया कि 14 सितंबर 2013 को 76.90 रुपए प्रति लीटर था. उस समय का ऑल टाइम हाई था. 4 अक्टूबर 2018 को यह 83.97 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया. उस समय का हाईएस्ट था. बता दे कि ऑल टाइम हाईएस्ट का रिकॉर्ड 5 साल में टूटा है. अब पेट्रोल 87.89 रुपए तक पहुंच गया है.

10 साल में डीजल की कीमतें दोगुनी हुईं 

वहीं डीजल के रेट भी पहली बार ₹80 के पार पहुंच गए हैं. 11 अक्टूबर 2011 को 39.80 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से डीजल था. 2011 में अधिकतम कीमत ₹40 प्रति लीटर से कम थी. 2017में यह कीमत ₹60 से कम थी. 2021 आते-आते डीजल की कीमत ₹80 के पार पहुंच गई. सेक्टर 12 के सरदार गुरविंदर सिंह चावला ने कहा कि पहले पेट्रोल पर प्रति महीना 1800 रूपये खर्च होते थे. अब पेट्रोल पर प्रति महा 2500 रुपए खर्च होते हैं. अंसल के रजत ने कहा कि कार तो खरीद ली.  लेकिन पेट्रोल इतना महंगा हो गया है, जिसके कारण कार बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है. कार खरीदते समय तो यह पता था कि इतनी कीमत लग रही है, लेकिन इतना खर्चा बढ़ जाएगा यह नहीं सोचा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!