बरोदा उपचुनाव: कमल और पंजे की लड़ाई के बीच चश्मा मार सकता है बाजी

सोनीपत । उपचुनाव का रोमांच अपने अंतिम चरण में है. फिलहाल चुनाव की तैयारी पूरी तरह पूरी हो चुकी हैं. सभी के मन में यह सवाल चल रहा है की क्या पहलवान बाजी मारेगा या कांग्रेस का भालू जीत का स्वाद चखेगा या फिर इनेलो के जोगिंदर सिंह मलिक विजय ध्वज फहराएंगे. बरोदा में चारों तरफ यही चर्चाएं पूरे जोर-शोर से चल रही हैं.

Om Prakash Chautala

बता दें कमल और पंजे की लड़ाई में चश्मे ने भी अपना दम ठोक दिया है. भाजपा-जजपा और कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज व इनेलो की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. आपको बता दें ओम प्रकाश चौटाला अपने राज में हुए कामों की दुहाई जनता को दे रहे हैं. बड़े-बड़े नेता एक दूसरे के ऊपर जमकर ताने भी मार रहे हैं. कांग्रेस के भूपेंदर सिंह हुड्डा  मनोहर लाल के ऊपर अनेक आरोप लगा रहे है, जबकि मनोहर लाल भी उनका मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं.

अब देखने वाली बात यह होगी की इस चुनाव में आखिर जीत कौन हासिल करता है. आपको अब बता दे जींद उपचुनाव में भी बीजेपी ने मनोहर लाल सरकार के पहले कार्यकाल में 52 साल में पहली बार कमल खिलाया था. अब पार्टी चाहती है की बरोदा को भी भगवा रंग से रंग दिया जाए. जबकि कांग्रेस इस सीट को अपने कब्जे में  रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.

उधर कांग्रेस में पिता-पुत्र के अलावा अन्य कांग्रेस के दिग्गज भी दिन-रात यहां पर प्रचार में जुटे हैं. साथ ही बात करें इनेलो पार्टी के बारे में तो पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी इस उम्र में  पूरा दमख़म दिखा रहे हैं. सभी पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी अपनी सरकार बनाने के दावे  ठोक रहे हैं.

अब की बार जनता रचेगी इतिहास- मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल का कहना है कि इस बार बरोदा उपचुनाव में जनता नया इतिहास लिखने जा रही है. हम कांग्रेस को बुरी तरह हर आने वाले हैं. उन्हें पूरा विश्वास है की जनता विकास को देखते हुए बीजेपी सरकार को चुनेगी.

कांग्रेस बहुत मजबूत आधार पर- हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे है कि हमारा उम्मीदवार कमजोर नहीं है बल्कि बहुत ही मजबूत है. वह गरीब आदमी व एक साधारण से किसान का बेटा है. इस बार यहां पर कांग्रेस का पंजा बाजी मारेगा.

ये इनेलो का अपना क्षेत्र है- अभय चौटाला 

अगर बात करें इनेलो के बारे में तो इनेलो अबकी बार कांग्रेस और बीजेपी को कांटे की टक्कर दे सकता है. कई लोग यह भी कयास लगा रहे हैं फूल व पंजे की टक्कर में चश्मा भी बाजी मार सकता है, क्योंकि अभय चौटाला व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

इसके साथ ही अभय चौटाला ने कहा कि बरोदा कांग्रेस का नहीं बल्कि इनेलो का अपना क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी यहां 2005 तक चुनाव में हमेशा जीत हासिल करती आई थी. पिछले तीन बार जो हम हारे हैं इसमें पार्टी की नहीं बल्कि उम्मीदवार की तरफ से कहीं ना कहीं कोई कमी थी. साथ ही उन्होंने कहा यहां भाजपा कहीं मुकाबले में नहीं है ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!