कुलदीप बिश्नोई को लेकर पहली बार भूपेंद्र हुड्डा ने दिया बयान, कही ये बड़ी बात

रोहतक | नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को रोहतक में प्रेस वार्ता कर हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के एक विधायक का वोट रद्द हुआ है. किस विधायक का वोट रद्द हुआ है. ये पार्टी के प्रदेश प्रभारी व अधिकृत एजेंट विवेक बंसल ही बताएंगे. भूपेंद्र हुड्डा ने अभय चौटाला और बलराज कुंडू के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त हुई है.

Bhupender Singh Hooda

कुलदीप बिश्नोई के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो विधायक पद से इस्तीफा देकर किसी भी पार्टी में जा सकते हैं. ये उनकी इच्छा है. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने तो खुलकर पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ ही वोट डाला, जबकि कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया.

इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये जांच का विषय है कि जान बूझकर गलत वोट डाला या फिर अनजाने में गलती हुई. इसलिए पार्टी इस मामले की जांच करेगी. हुड्डा ने स्वीकार किया कि प्रजातंत्र में एक वोट रद्द होने की वजह से उनकी ये हार हुई है. वहीं कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि बिश्नोई इस्तीफा देकर किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!