भूपेंदर हुड्डा चाहते है कांग्रेस पार्टी में बदलाव, गैर कांग्रेसी को भी मिले पार्टी की बागडौर

रोहतक | कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग अब पार्टी के दिग्गज नेता भी कर रहे हैं. पार्टी के विख्यात राजनीतिज्ञ व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूड्डा ने भी कांग्रेस पार्टी में शीर्ष से लेकर नीचे तक संगठन में बदलाव की मांग की है. संगठन में बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को भेजी गई चिट्ठी में उन्होंने अपने हस्ताक्षर भी किये हैं. जानकारी के अनुसार पता चला है कि हूड्डा साहब वंशानुगत राजनीति की बजाय किसी गैर गांधी परिवार के सदस्य को पार्टी की कमान सौंपने के पक्षधर हैं. परन्तु इससे गांधी परिवार यानि सोनिया व राहुल गांधी की राजनीतिक छवि को हानि नहीं होनी चाहिए.

Bhupender Singh Hooda

हालांकि हुड्डा ने इस मामले मीडिया के सामने कोई टिप्पणी नहीं की है क्योंकि इसे पार्टी का गोपनीय मुद्दा बताया जा रहा है. परन्तु गुप्त सूत्रों से पता चला है कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा इस बात के समर्थक हैं कि कांग्रेस की बागडोर गैर गांधी किसी नेता के हाथों में सौंपनी चाहिए. इस सदस्य के बारे में अभी कोई विचार नहीं किया गया है कि यह कौन होगा.

हूड्डा व अन्य नेता चाहते कि सोनिया व राहुल गांधी बने रहें पार्टी के मार्गदर्शक

सूत्रों के अनुसार पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने पार्टी में बदलाव हेतु भेजे गए पत्र में लिखा है कि कांग्रेस में होने वाले बदलाव के बाद भी सोनिया व राहुल गांधी का पार्टी में यथोचित कद व असर बना रहना चाहिए. जिससे स्पष्ट है कि हुड्डा भी अन्य नेताओं की भांति सोनिया व राहुल गांधी को मार्गदर्शक की भूमिका में देखना चाहते हैं. जब इसको लेकर उनसे मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह कयास और संभावनाओं पर आधारित सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझते. अब उनके द्वारा भेजे गए पत्र का फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है. देखना यह होगा कि वह इन बदलावों को किस हद तक स्वीकार करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!