रोमांचक हुई आदमपुर उपचुनाव की जंग, बिश्नोई का किला ढहाने में जुटे विपक्षी दल

हिसार | हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव का बिगुल बज गया है. सभी राजनीतिक दल जीतने वाले उम्मीदवारों को प्रत्याशी घोषित करने की जुगत भिड़ा रही है. कांग्रेस के अंदरुनी सूत्रों ने बताया है कि संपत सिंह, जयप्रकाश उर्फ जेपी और किसान नेता कुरड़ा राम नंबरदार के नाम पर विचार किया जा रहा है. वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा हल्के की जनता से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर प्रत्याशी चुनना चाहते हैं.

Webp.net compress image 14

भारतीय जनता पार्टी (BJP) यदि कुलदीप बिश्नोई के बेटे को आदमपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करती है तो कांग्रेस (Congress) पार्टी भी संपत सिंह या जयप्रकाश के बेटे को चुनावी रण में उतार सकती है. वहीं, इनेलो ने 6 अक्टूबर को हिसार में प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है जिसमें पार्टी उम्मीदवार के नाम पर विचार कर सकती हैं.

वहीं, पंजाब में सरकार बनाने के बाद उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी और स्कूलों को मर्ज करने के मामले को लेकर आप पार्टी खट्टर सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. इसके लिए पार्टी ने ‘शिक्षा स्वाद यात्रा’ शुरू की है. इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे उमेश शर्मा, राम प्रकाश घरवाल और सतेंद्र सिंह में से किसी एक को पार्टी आदमपुर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं.

वहीं, दिवंगत BJP नेत्री सोनाली फोगाट की बहन रुकेश भी आदमपुर उपचुनाव के रण में उतर सकती है. इसके लिए बाकायदा कल बुधवार को आदमपुर में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसके पोस्टरों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की फोटो लगी हुई थी. पोस्टर पर लिखा गया था कि “मैं रहूं या न रहूं लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होनी चाहिए.”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!