सिरसा से शुरु होगी BJP की राजनीतिक यात्रा, 18 जून को गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

सिरसा | हरियाणा के सिरसा में 18 जून को BJP की बड़ी रैली आयोजित होगी. बता दे कि रैली को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा प्रदेश में हर लोकसभा क्षेत्र में बड़ी रैली करेगी. 30 जून तक 13 बड़े कार्यक्रम भाजपा ने तय किए हैं. भाजपा हरियाणा प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देब ने सोमवार को हांसी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि हरियाणा में 30 जून तक 13 बड़े कार्यक्रम तय किए गए हैं. इनमें मुख्य रूप से रैली, व्यापारी संगठनों से बातचीत, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क, 21 जून को योगा दिवस सहित अन्य आयोजन होंगे.

AMIT SHAH

इस दिन से होगी रैली की शुरुआत

उन्होंने कहा कि जून माह में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किए जाएंगे. हर लोकसभा क्षेत्र में बड़ी रैली होगी. इसके तहत 18 जून को सिरसा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली रखी गई है. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली करेंगे..योग दिवस कार्यक्रम के तहत, 21 जून को हर शक्ति केन्द्र पर कार्यक्रम होगा.

लोगों को बताएंगे कल्याणकारी योजनाएं

भाजपा प्रभारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच लेकर जाएंगे, उन्हें बताएंगे कि सरकार ने क्या- क्या कल्याणकारी योजनाएं चलाई है. इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जो शुरुआत में हमारे संगठन से जुड़े थे, उनसे संपर्क किया जाएगा. उनकी कुशल क्षेम पूछी जाएगी और उनका मार्गदर्शन लिया जाएगा.

पीएम ने लिए मजबूत फैसले

बिप्लव देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अनेक उंचाइयों को छुआ है. आज भारत पहले वाला भारत नहीं बल्कि विश्व को नेतृत्व देने वाला देश बन रहा है. राम मंदिर निर्माण व कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे फैसले मामूली नहीं है. कोई सरकार ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर पाई. इस अवसर पर राई विधायक एवं प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ोली, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र, मेयर गौतम सरदाना, हांसी विधायक विनोद भ्याणा उपस्थित रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!