हरियाणा से फिल्म अभिनेता को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में कांग्रेस, 18 मार्च को घोषित होंगे प्रत्याशी

चंडीगढ़ | देशभर में किसी भी समय लोकसभा चुनावों का बिगुल बज सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी बीच हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) ने स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरी बैठक बुलाई थी, जिसमें हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों के लिए फाइनल पैनल तैयार कर लिया गया है. इसमें प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए एक- दो नामों के पैनल तैयार हुए हैं.

Raj Babbar

इस दिन घोषित होंगे प्रत्याशी

18 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें हरियाणा के इन पैनलों पर फाइनल चर्चा होगी. उसके बाद, उसी दिन 5 या 6 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फ़िल्म अभिनेता एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता राज बब्बर (Raj Babbar) को भी इस बार हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी चल रही है.

इन सीटों के लिए हो सकता है ऐलान

कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि केंद्रीय नेतृत्व यदि राज बब्बर को हरियाणा से चुनावी रण में उतारने पर सहमत हुआ तो उन्हें गुरुग्राम, फरीदाबाद या करनाल लोकसभा सीट से उतारा जा सकता हैं. वैसे, करनाल लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव लडेंगे.

करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री को चुनौती देने की तैयारी

करनाल से कांग्रेस के पास सरदार त्रिलोचन सिंह के रूप में मजबूत प्रत्याशी हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा यहां तक है कि यदि किसी कारणवश बीजेपी ने रोहतक लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद अरविंद शर्मा को फिर से टिकट नहीं दिया, तो कांग्रेस उन्हें मनोहर लाल के सामने करनाल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं.

कांग्रेस हाईकमान करेगा विचार- विमर्श

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही है. कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से AAP ने सुशील गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बाकी 9 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उम्मीदवारों के पैनल तैयार कर लिए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव लड़ने में अधिक रुचि नहीं दिखा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की रणनीति ज्यादा- से- ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करना है. ऐसे में कांग्रेस हाईकमान वरिष्ठ नेताओं के नाम पर ही विचार कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!