4 अगस्त को भाजपा ज्वाइन कर सकते है कुलदीप बिश्नोई, ट्वीट कर दिए संकेत

हिसार | पहले राज्यसभा चुनाव और फिर राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार को वोट देकर बगावती तेवर दिखा चुके आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई की भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. खुद बिश्नोई ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है.

KULDEEP

इसके साथ ही, कुलदीप बिश्नोई ने एक और ट्वीट किया कि 4 अगस्त को 10 बजकर 10 मिनट. यानि कि उनके समर्थकों ने मान लिया है कि कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी में शामिल होने का शुभ मुहूर्त निकलवा लिया है. हालांकि अभी सिर्फ कयासों का दौर जारी है लेकिन यह तय माना जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई अब और ज्यादा लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे. बता दें कि बगावती तेवर दिखाने के बाद कुलदीप बिश्नोई सीएम मनोहर लाल से लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं.

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद नहीं मिलने से कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस पार्टी से खासे नाराज चल रहे हैं. उन्होंने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी अब वो पार्टी नही रही है जो इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय में हुआ करती थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में अब कड़े फैसले लेने की हिम्मत नहीं रही है. कुछ चाटुकार लोग पार्टी का अस्तित्व खत्म करने में जुटे हुए हैं और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ऐसे लोगों पर आंख मूंद कर भरोसा कर रहा है.

कुलदीप बिश्नोई बग़ावती तेवर दिखाने के बाद हरियाणा कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने बाप- बेटे भुपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को अपनी मुट्ठी में लेना चाहते हैं. ऐसे लोगों का पार्टी से कोई सरोकार नहीं है बस अपने बेटे को आगे रखने के लिए पार्टी हितों को नुकसान पहुंचाना ही प्राथमिकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!