प्रियंका गाँधी ने मोदी सरकार पर किया तीखा हमला, वैक्सीन विदेश भेजने का लगाया आरोप

नई दिल्ली | देश में कोरोना की वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस की नेता प्रियंका गाँधी ने मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया है. प्रियंका वाड्रा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने देश में वैक्सीन की भारी मांग के होते हुए भी वैक्सिन को विदेश में भेज दिया.

Priyanka Gandhi

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक है तो आज भारत देश अन्य देशों से वैक्सीन मांगने की स्थिति में कैसे आ गया है? और यह बेशर्म मोदी सरकार इसे भी अपनी एक उपलब्धि की तरह दिखाने का प्रयास क्यों कर रही है?

देश में छाए वैक्सीन के संकट का जिम्मेदार कौन है? प्रियंका वाड्रा ने कहा कि मोदी जी के बयान के मुताबिक भाजपा सरकार पिछले वर्ष ही वैक्सीनेशन के पूरे प्लान के साथ तैयार खड़ी थी. फिर भी जनवरी 2021 में केवल एक करोड़ 60 लाख वैक्सीन का ही आर्डर क्यों दिया गया? भाजपा सरकार ने भारत देश के नागरिकों को कम वैक्सिन लगाई और ज्यादा वैक्सिन विदेश में क्यों भेज दी?


देश में इस समय कोरोना के मामले लगातार कम होते दिख रहे है लेकिन फिर भी वैक्सीन कि व्यवस्था होनी जरुरी है. आपकी वैक्सीन को लेकर क्या क्या राय है हमें बताये!

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!