जींद में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ लगाए गये नारे, जाने क्यों

जींद | देश में जहां तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भाजपा सरकार का विरोध हो रहा है.वहीं अब हरियाणा में भी भाजपा सरकार और जजपा सरकार का विरोध होने लगा है. अंबाला में सीएम मनोहर लाल खट्टर का विरोध किया गया था. सीएम के बाद अब डिप्टी सीएम का भी विरोध किया जा रहा है.

Dushyant Choutala

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध किया गया

दुष्यंत चौटाला का आज जींद के उचाना में एक शादी समारोह में कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन किसानों ने दुष्यंत चौटाला के आने से पहले ही हेलीपैड को खो दिया और विरोध जताने की बात कही. बता दें कि किसानों की तरफ से जैसे ही दुष्यंत चौटाला के उचाना हल्क एक-एक कर सिंधु गांव में एक शादी समारोह में पहुंचने की खबर मिली तो वहां इकट्ठा हो गए. उस स्थान पर पहुंच गए जहां हेलीपैड बनाया गया है.

दुष्यंत गो बैक के नारे लगाए गए

यहां पर किसानों ने दुष्यंत गो बैक के नारे लगाए और भाजपा के खिलाफ भी नारे लगाए. किसानों ने जहां पर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बनाया था, उस जगह को भी खोद डाला. इधर सुबह ही चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा रोजगार एवं उद्यम नीति 2020 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. उसके बाद उचाना के कार्यक्रम रखे गए थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उचाना के कार्यक्रम को रद्द किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!