रेवाड़ी के कोसली शहर को मिलेगी जाम से निजात, बाईपास निर्माण के लिए करीब 63 लाख रूपए मंजूर

रेवाड़ी | हरियाणा विधानसभा के 3  दिवसीय शीतकालीन सत्र का समापन हो गया है. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपने-  अपने विधानसभा क्षेत्र की मांगों को प्रदेश सरकार के सामने रखा और सरकार के मंत्रियों ने उनकी इन मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया. इस दौरान कई मुद्दों को लेकर दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. वहीं, इस दौरान सूबे में सड़कों के निर्माण को लेकर भी कई सवाल पुछे गए.

Highway

कोसली बाईपास के लिए धनराशि मंजूर

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी के कोसली शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए 6274.16 लाख रूपए की धनराशि को मंजूरी दी गई है. उन्होंने विधायक लक्ष्मण यादव के सवाल पर यह जानकारी साझा की है.

प्राईवेट जमीन खरीदी जाएगी

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में बताया कि कोसली बाईपास के निर्माण के लिए कोई सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बाईपास निर्माण के लिए प्राइवेट जमीन खरीदी जाएगी. उन्होंने बताया कि जमीन खरीद का मामला ई- भूमि पोर्टल के माध्यम से उठाया गया था, लेकिन भूमि मालिकों की ओर से बहुत अधिक दरों की मांग के कारण नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका. इस संबंध में प्रयास अभी भी जारी है.

डिप्टी सीएम ने सवाल पूछने वाले विधायक लक्ष्मण यादव से भी अनुरोध किया कि वह भी संबंधित लोगों को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए मनाएं. जैसे ही जमीन मालिकों की सहमति मिलती है. सरकार खरीद पर पूरी कर बाईपास निर्माण को हरी झंडी दिखा देगी. सूबे में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में हम लगातार प्रयासरत हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!