25 वर्ष बाद फिर वाया रेवाड़ी-कोसली होकर दौड़ेगी हरियाणा एक्सप्रेस

रेवाड़ी । कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने दावा किया है कि सिरसा से चलकर हिसार, भिवानी, चरखी दादरी होते हुए रेवाड़ी से दिल्ली तिलक ब्रिज के बीच चलने वाली हरियाणा एक्सप्रेस को दोबारा से चलाने की मांग काफी सालों बाद जल्द ही पूरे होने जा रही हैं. इस ट्रेन को दोबारा से चलाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा हरी झंडी दे दी गई है. इसके लिए उन्होंने रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है.

RAIL TRAIN

यह रहा पुराना इतिहास

विधायक ने बताया कि लगभग 25 साल पहले सिरसा से दिल्ली के बीच गाड़ी संख्या 099/100 हरियाणा एक्सप्रेस का संचालन होता था. उस वक्त इस ट्रेन को परिवर्तन कार्य की वजह से रद्द कर दिया गया था, लेकिन दोबारा बहाल करने की अपेक्षा इसका मार्ग सिरसा से दिल्ली वाया रोहतक कर दिया गया है. इसके पश्चात यह ट्रेन उसी रास्ते से संचालित की जा रही थी. इसकी मांग को हमने रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राव इंदरजीत सिंह के सामने उठाई और ट्रेन का संचालन पुनः रेवाड़ी कोसली होते हुए करवाने की मांग की.

रेल मंत्रालय ने मानी मांगे

आज तक इस ट्रेन का संचालन उसी रेल मार्ग से किया जा रहा है. डॉ अरविंद शर्मा और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की कोशिशों से रेल मंत्रालय ने हमारी मांग पर हरियाणा एक्सप्रेस को फिर से वाया रेवाड़ी कोसली चलाने का फैसला लिया है. जिससे कोसली और रेवाड़ी के अतिरिक्त भिवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल के लाखों लोगों को केंट, गुरुग्राम और पटौदी के लोगों को फायदा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!