हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां जिले की सीमा में दिल्ली- जयपुर (NH-48) हाइवे पर गांव मालपुरा के पास फुट ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी मिल गई है. अब सिर्फ ऑथोरिटी के हस्ताक्षर होने बाकी है जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके निर्माण पर 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

Foot Over Bridge

हाइवे के दोनों ओर कंपनियां

मालपुरा के आसपास NH-48 के दोनों ओर बड़ी संख्या में कंपनियां हैं. यहां फुट ओवरब्रिज नही होने के चलते इन कंपनियों में आवागमन करने वाले पैदल हाइवे पार करने को मजबूर हैं. इसके अलावा, गांव के बच्चों और बुजुर्गो को हाइवे के आर- पार जाते समय और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है. इस हाइवे पर दिनभर गाडियां फर्राटे भरती है. ऐसे में सड़क पार करते समय यहां एक्सीडेंट होने का अंदेशा बना रहता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में पीड़ितों को जीवनदान कर रही रेवाड़ी की वीरांगनाएं, कई बार कर चुकी हैं रक्तदान

जयपुर मुख्यालय से मिली मंजूरी

जनवरी 2022 में मालपुरा पहुंचे तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया था कि फुट ओवरब्रिज के लिए सरकार ने बजट राशि को मंजूर कर दिया है. उन्होंने कहा था कि जल्द ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण कर गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा, लेकिन 2 साल बीतने के बावजूद भी फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, भिवानी- मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेन; देखें स्टॉपेज और टाइमिंग

NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश तिलक ने बताया कि मालपुरा गांव में NH- 48 पर फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए जयपुर मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है. सरकार ने बजट राशि को मंजूरी दे दी है और अब ऑथोरिटी के हस्ताक्षर होने बाकी है. इसके बाद, टेंडर आवंटित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit