रेवाड़ी में आज रेल व सड़क यातायात 8 घण्टे रहेगा प्रभावित, मेंटेनेंस कार्य करने के लिए किया जाएगा ब्रेकडाउन

रेवाड़ी | हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से समय- समय पर मेंटेनेंस कार्य करने के लिए ब्रेकडाउन लिया जाता है. इसी कड़ी में वीरवार 25 मई को गांव गोठड़ा पाली स्थित 132 केवी सब टेशन को मल्टी सर्किट लाइन से जोड़ा जाएगा. जिसके लिए सुबह से दोपहर 2 बजे तक करीब 8 घंटे बिजली बाधित रहेगी. इसके साथ ही, वहां से गुजरने वाला रेल यातायात व सड़क यातायात भी प्रभावित रहेगा.

rail line

गोठड़ा पाली स्थित 132 केवी सब स्टेशन के माध्यम से फिलहाल 15 से ज्यादा गांवों को रेवाड़ी स्थित 220 केवी पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. गोठड़ा सब स्टेशन से जुड़ने वाले गांवों में बिजली कनेक्शन बढ़ने के कारण खपत ज्यादा हो गई है, जिससे रेवाड़ी पावर हाउस ओवरलोड हो रहा है. इसी को देखते हुए निगम ने गोठड़ा सब स्टेशन को लुला अहीर (कृष्ण नगर) स्थित पावर हाउस से मल्टी सर्किट लाइन के जरिए जोड़ने का फैसला लिया था, जिसे 25 मई वीरवार को निगम कर्मचारियों द्वारा जोड़ा जाएगा. जिसके लिए सुबह से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

कार्य के समय हादसे का ख़तरा

बिजली निगम के कर्मचारियों ने बताया कि वे जब लाइन पर काम करते हैं तो वहां काफी सावधानी बरती जाती है. इसी को देखते हुए सुबह से दोपहर 2 बजे तक वीरवार 25 मई को नारनौल रोड पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. जिसके लिए निगम अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को भी पत्र जारी किया है.

उन्होंने बताया कि 25 मई को रेवाड़ी- रींगस रेलमार्ग और रेवाड़ी- नारनौल सड़क मार्ग के ऊपर से हाइटेंशन लाइन को डाला जाएगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से अनुमति दी जा चुकी है. इस कामकाज की वजह से वीरवार सुबह से दोपहर 2 बजे तक काम के दौरान ट्रैफिक को डायवर्जन रूट अथवा अन्य विकल्प से निकाला जाएगा.

बड़ौली के बाद गोठड़ा सब स्टेशन भी जोड़ा जा रहा

बुडौली के बाद गोठड़ा पावर हाउस को गांव लूला अहीर (कृष्ण नगर) स्थित सब स्टेशन से मल्टी सर्किट लाइन से जोड़ा जा रहा है. लाइन से संबंधित कामकाज किया जा चुका है. इस सब स्टेशन के मल्टी सर्किट लाइन से जुड़ जाने से क्षेत्र की बिजली परेशानी खत्म होगी और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी.

अधिकारी ने दी ये जानकारी

गोठड़ा पावर हाउस को गांव लूला अहीर (कृष्ण नगर) स्थित सब स्टेशन से मल्टी सर्किट लाइन से जोड़ा जा रहा है. इससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति, रेल यातायात व सड़क यातायात प्रभावित रहेगा- सोनू कुमार यादव, उप मंडल अधिकारी बिजली निगम, रेवाड़ी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!