रेवाड़ी: दुल्हन को घोड़ी पर बैठा कर दूल्हे की तरह घुमाया गांव, चौतरफा हो रही वाह-वाही

रेवाड़ी | प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चलाया गया अभियान अब काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है इसका असर धरातल पर भी देखने को मिला है लोगों की भी काफी सोच बदल रही है. दरअसल, रेवाड़ी जिले के बूडौली गांव में जब बेटी अलका धनखड़ का बनवारा घोड़ी पर बैठकर दूल्हे की तरह कपड़े पहनकर गांव की गलियों से गुजरी तो ग्रामीण हैरान हो गए. इस दौरान घर से निकलकर शुभ गीत गाकर बेटी को कन्यादान कर आशीर्वाद दिया.

Alka Dhankad Rewari

लड़कों से कम नहीं बेटियां

गांव के सूबेदार राजसिंह धनखड़ ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए साबित कर दिया है कि हमारी बेटियां बेटों से बहुत काबिल होती हैं. वह अपनी पुत्री के बनवारा को बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर बिठाकर बाहर ले गए. इस दौरान घरवालों ने नाच-गाकर खूब जश्न मनाया. बेटियों के प्रति लोगों की सोच बदलने का संदेश देकर इस परिवार ने अनूठी मिसाल पेश की है.

अलका के पिता ने कही ये बात

अलका के पिता राजसिंह ने कहा कि आज बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं इसलिए हमें भी अपने पुराने रीति-रिवाजों में कुछ बदलाव कर उन्हें समाज में आगे बढ़ने का पूरा मौका देना चाहिए. बनवारा को उनके भाई अमित कुमार नंबरदार ने दिया. अमित ने बताया कि अलका ने जयपुर राजस्थान से बॉटनी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इस मौके पर लड़की के चाचा करतार सिंह धनखड़ समेत पूरा परिवार व ग्रामीण मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!