Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में पडेगी ठिठुरने वाली ठंड, पढ़ें मौसम की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather | उत्तर भारत में ठंड तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही कई जगहों पर कोहरा भी पसरने लगा है. शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी हवाओं की दिशा बदलने लगी है. इससे मौसम में लगातार बदलाव महसूस किया जा रहा है. जानकारों के मुताबिक, कुछ दिनों तक दोपहर 1 से 3 बजे तक तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने से तेज धूप पड़ने की संभावना रहेगी.

Webp.net compress image 23

मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के महीने में तापमान ज्यादा रहने की बात कही गई थी लेकिन महीने के अंत तक मौसम में बदलाव महसूस किया जाने लगा. इस वजह से मौसम विभाग की भाषा में झूठा कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसे में हिमाचल में बर्फबारी की खबरें लगातार मिल रही थीं. लेकिन इसका असर महीने के अंत में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि इस सप्ताह तापमान में गिरावट देखी गई है.

हरियाणा में ऐसे रहा मौसम

हरियाणा में तापमान में बदलाव से लोगों को दोपहर की गुनगुनी धूप पसंद आ रही है. दोपहर में लोग अभी भी कम कपड़ों में नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चंडीगढ़ और हरियाणा में सुबह 5 बजे से 6.30 बजे तक तापमान न्यूनतम डिग्री पर पहुंच रहा है. वहीं, रात में भी न्यूनतम तापमान इसी तरह बना हुआ है. ऐसे में तापमान में हर दिन एक डिग्री की गिरावट होती रहेगी. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की उम्मीद है.

शुक्रवार को चंडीगढ़ और हरियाणा का अधिकतम तापमान बढ़कर 25 डिग्री के करीब पहुंच गया. इसके बावजूद यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान महज 6 से 9 डिग्री ही रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. इससे लोगों को सुबह के समय कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है. हवा में नमी का स्तर 36 से 90 फीसदी तक बना रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके बाद दो से तीन दिन में दिन के तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी. दो-तीन दिन बाद यह फिर घटकर 25 डिग्री पर आ जाएगा. अधिकतम तापमान 9 से 10 डिग्री के आसपास बना रहेगा.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि हरियाणा में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. चंडीगढ़ से लेकर आसपास के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है. सोमवार से कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है. दिल्ली के साथ-साथ हिसार, अंबाला, करनाल, चंडीगढ़ और पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में सिंगल डिजिट तापमान यानी न्यूनतम तापमान 6.5 रहेगा. ऐसे में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक जा सकता है.

कल का मौसम कैसा रहेगा – यह भी देखे

विभाग की ओर से हमेशा टोल फ्री नंबर दिया जाता रहा है. जहां किसान अपनी फसल से संबंधित तापमान की जानकारी कभी भी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, अचानक मौसम में बदलाव को देखते हुए विभाग की ओर से नो-कास्ट जारी किया जाता है. जहां तीन घंटे पहले की सूचना सभी प्रसार केंद्रों व सोशल मीडिया पर ऑडियो के माध्यम से भेजी जाती है ताकि किसान या बागवानी किसान उसे सुनकर अपनी भविष्य की रणनीति बना सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!