रेवाड़ी जिले को मिली बड़ी सौगात, इन 13 गांवों में बनेंगे कम्यूनिटी सेंटर

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कई गांवों को हरियाणा सरकार ने बड़ी सौगात दी है. विवाह कार्यक्रम, धार्मिक एवं सामाजिक तथा पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए रेवाड़ी और बावल खंड के 13 गांवों में प्रदेश सरकार ने कम्यूनिटी हॉल बनाने की घोषणा की है. इसके लिए पंचायत विभाग ने निदेशालय को 72 लाख रुपए का प्रपोजल भेजा है. इस प्रपोजल पर मुहर लगने का इंतजार है ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. इनमें 7 गांव रेवाड़ी और 6 गांव बावल खंड के शामिल हैं.

cm khattar

बता दें कि केंद्र सरकार पूर्व में अविकसित खंड के विकास के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत राशि उपलब्ध करवाती थी, जिसे बंद कर दिया गया था लेकिन अब राज्य सरकार ने स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के तहत स्टेट फंड से अविकसित ब्लॉक को विकसित करने की पहल शुरू की है जिसके तहत रेवाड़ी और बावल ब्लॉक के 13 गांवों में कम्यूनिटी हॉल का निर्माण किया जाएगा.

पूरे गांव को मिलेगा फायदा

गांव में कम्यूनिटी हॉल बनने से केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे गांव के लोगों को फायदा पहुंचेगा. आजकल बच्चों के विवाह कार्यक्रम के लिए मैरिज पैलेस की बुकिंग करना आम आदमी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसमें किराए का खर्च बहुत अधिक होता है. ऐसे में गांव में कम्यूनिटी हॉल बनने से गरीब व्यक्ति की परेशानी दूर होगी और उन्हें बिना कोई शुल्क दिए मैरिज पैलेस की सुविधा उपलब्ध होगी.

वहीं, गांव में किसी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करना होगा तो ये कम्यूनिटी सेंटर इस्तेमाल में लाया जा सकेगा. इसके अलावा, सरकार की ओर से कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कोई कार्यक्रम आयोजित करना है तो ये कम्यूनिटी सेंटर सबसे बेहतर जगह साबित होगी.

इन गांवों में बनेंगे कम्यूनिटी सेंटर

जिन गांवों में कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा, उनमें रेवाड़ी खंड के गंगाचया जाट, हुसैनपुर, शहबाजपुर खालसा, काकोड़िया, छिल्लर, भाड़ावास और बावल खंड के मंगलेश्वर, खरखड़ी, आशियाकी माजरा, अलावलपुर, रणसी माजरी, कनुका व राजगढ़ गांव शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!