ब्याज के चक्कर में जमा-पूंजी भी गंवाई, अब पुलिस से लगा रहें हैं गुहार

धारुहेड़ा । बेटियों की शादी के लिए खून-पसीने से की गई कमाई पर ब्याज पाने का लालच कुछ लोगों को महंगा पड़ गया है. ब्याज के लालच में आकर इन लोगों ने अपनी जमा-पूंजी को अवैध कमेटियां चलाने वाले लोगों के पास फंसा दिया. कमेटी चलाने वाले लोगों ने 2 रुपए प्रति सैकड़ा ब्याज का लालच दिया था लेकिन अब कमेटी चलाने वाले लोगों ने ब्याज तो दूर, मूल रकम लौटाने से भी हाथ खड़े कर दिए हैं.

Police

अब एक दर्जन से अधिक लोगों की शिकायत पर पुलिस की इकोनॉली सेल ने करोड़ों रुपए की हेरा-फेरी के मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना सेक्टर-6 धारुहेड़ा पुलिस ने मामले के सूत्रधार 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है. डीएसपी अमित भाटिया को दी शिकायत में इन लोगों ने बताया कि करीब तीन साल से पंकज, सुधीर व दुर्गाकांत कमेटी चलाने का कार्य कर रहे हैं.

इन कमेटियों से जुड़े लोग एक कमेटी के एक हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से जमा कराते हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्होंने एक से अधिक कमेटियां डाली हुई हैं. महीने के 10 हजार रुपए तक जमा कराने वाले भी कई लोग हैं. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्हें ब्याज का लालच दिया गया था. बीच में कमेटी के किसी सदस्य को पैसे की जरूरत होती, तो उन्हें पैसा दे दिया जाता था.

पूंजी जमा करने के लिए डाली कमेटी

एक शिकायतकर्ता संतोष ने बताया कि बेटी की शादी के लिए पूंजी जमा कर रहा था. वह हर माह 10 कमेटियों के 10 हजार रुपए जमा कराता था. इस तरह के लोगों की संख्या का आंकड़ा 100 के आसपास हैं परंतु अभी कम शिकायतकर्ता ही सामने आए हैं. कमेटियां चलाने वाले तीनों आरोपितों ने अब उन्हें पैसा लौटाने से साफ इंकार कर दिया है. ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. हमारी पुलिस से गुजारिश है कि इन लोगों के पास जमा हमारा पैसा जल्द से जल्द निकलवाया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!