रेवाड़ी: किसानों व पुलिस के बीच झड़प, तोड़े बैरिकेड्स, पुलिस ने दागे सैकड़ो आंसू गैस के गोले

रेवाड़ी । नए कृषि कानूनों के विरुद्ध किसान आंदोलन धीरे-धीरे उग्र होता जा रहा है. रविवार को किसानों का समूह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ गया. 4 दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ है. पुलिस ने भी किसानों को रोकने की पूरी कोशिश की. इसके लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इन आंसू गैस के गोले से एक ट्रॉली में आग भी लग गई. लेकिन पुलिस किसानों को रोकने में नाकामयाब रही.

VORODH PRDARSHAN

पुलिस-किसानों के बीच हुई झड़प

किसानों ने सरकार के साथ बातचीत असफल हो जाने पर कुंडली-मानेसर-पलवल पर 6 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च, राज्यपालों के आवासों के सामने 23 जनवरी को प्रदर्शन और दिल्ली में ट्रैक्टर परेड 26 जनवरी को करने की बात कही. इस स्थिति में पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोकना आरंभ कर रखा है. पंजाब के किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने नवंबर में बहुत कोशिश की थी. अब राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में भी किसानों को दिल्ली में आने से रोका जा रहा है.

इसी बीच कुछ किसान ट्रैक्टर ट्रॉलीओं के साथ 31 दिसंबर को हरियाणा पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की ओर आगे बढ़ने में सफल हो गए. पुलिस ने भी इन किसानों को रोकने की बहुत कोशिश की परंतु सफल नहीं हो पाई. रविवार को काफी दिनों से शाहजहांपुर में हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली की ओर बढ़ने का प्रयास किया. इसी दौरान किसानों और पुलिस के बीच में भयंकर झड़प हो गई.

मांगे नहीं मानी गई तो दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी

किसानों को आगे बढ़ने से रोकने हेतु पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले की वजह से किसानों की एक टोली में आग भी लग गई. किसानों ने अपने स्तर पर मेहनत की और आग बुझा ली. अब घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. किसान संगठनों के नेताओं ने खुली चेतावनी दी है कि यदि सोमवार को होने वाली मीटिंग में उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो आंदोलन और अधिक तेज कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!