रेवाड़ी में आलू गैंग और झोटा गैंग के बीच जमकर हुई फायरिंग, आधा दर्जन हुए घायल

रेवाड़ी | बुधवार की रात सर्कुलर रोड पर धारूहेड़ा चुंगी के पास शहर के आलू गैंग और झोटा गैंग के बीच जमकर गोलियां चली. वहीं गोली लगने से करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. एक को ट्रामा सेंटर और दूसरे को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Goli

जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे धारूहेड़ा चुंगी के पास आलू गैंग और झोटा गैंग के सदस्यों के बीच गैंगवार हो गई. दोनों ओर से करीब 30 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें 3 लोगों को गोलियां लगीं. फायरिंग के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया गया है कि एक बदमाश को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे.

गोली लगने से घायल हुए गुट के एक युवक को धारूहेड़ा चुंगी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो को ट्रामा सेंटर भेजा गया. ट्रामा सेंटर में एक की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. बताया गया है कि इस गैंगवार में तीन और युवक भी घायल हुए हैं. सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!