हरियाणा रोडवेज की बसों में कंडक्टर की बढ़ी मुश्किले, यात्री ने टिकट नहीं लिया तो जिम्मेदार होगा परिचालक

रेवाड़ी | हरियाणा रोडवेज बसों के अंतर्राज्यीय (इंटरस्टेट) रूटों पर बहुत से यात्री बिना टिकट के ही यात्रा कर रहे हैं. राज्य परिवहन विभाग के पास भी ये शिकायतें पहुंची हैं. विभाग ने इसके लिए परिचालकों को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. इसके लिए शुक्रवार को ही पत्र जारी किया गया है. इन आदेशों में कहा गया है कि यदि बस में बेटिकट यात्री मिले तो कंडक्टर पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. हालांकि, मुख्यालय के इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है. यूनियनों ने कहा है कि यह फरमान परिचालकों के खिलाफ अन्याय है, क्योंकि टिकट के जिम्मेदार यात्री खुद भी हैं.

bus conducter

चेकिंग के दौरान मिले बेटिकट यात्रा के मामले

परिवहन निदेशालय की ओर से शुक्रवार को सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है. इस पत्र में कहा है कि मुख्यालय के निरीक्षण दल ने बसों में जांच की है, इस निरीक्षण दल ने बाकायदा लिखित में दिया है कि इंटरस्टेट मार्गों पर चेकिंग के दौरान कई बार पाया गया है कि कई यात्रियों को टिकट जारी नहीं दी जाती हैं.

की जाएगी आवश्यक कार्रवाई

इससे यात्री बस में बिना टिकट के अवैध तरीके से सफर करता है. इसलिए परिचालकों को निर्देश दिए जाएं कि वह हर यात्री से व्यक्तिगत रूप से टिकट के बारे में पूछेंगे. हिदायत दी है कि यदि अंतरराजीय मार्गों पर निरीक्षण के दौरान यात्री बिना टिकट मिलते हैं तो परिचालक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़े : Roadways Bus Time Table

कई यात्री जानबूझकर नहीं लेते टिकट, परिचालक की गलती नहीं: यूनियन

रोडवेज मुख्यालय की तरफ से इंटरस्टेट रूटों पर परिचालकों द्वारा यात्रियों को टिकट नहीं दिए जाने संबंधी जारी किए गए पत्र को लेकर रोडवेज साझा मोर्चा ने रोष प्रकट किया है. मोर्चा पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय की तरफ से शुक्रवार को जारी पत्र में कहा गया है कि चेकिंग के दौरान यह पता चला है कि परिचालकों की तरफ से इंटरस्टेट रूटों पर सभी यात्रियों को टिकट नहीं दिया जाता है.

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ यूनियन के प्रधान प्रवीण यादव ने कहा कि कई रूटों पर यात्री ही टिकट नहीं लेते हैं जिसकी वजह से परिचालकों को भी झगड़ा करना पड़ता है. कई यात्री जानबूझकर टिकट भी नहीं लेते हैं ऐसी स्थिति में परिचालकों पर दोषारोपण करके उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश पूरी तरह गलत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!