IGU ने बीएड व एमएड दाखिले के लिए त्रुटि सुधार करने को दी सुविधा

रेवाड़ी । हरियाणा की इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि सत्र 2020- 21 के लिए बीएड व एमएड में दाखिला लेने के लिए चल रही प्रक्रिया में आवेदकों की गलतियों व त्रुटियों को दूर करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इन निर्देशों के अनुसार B.Ed व M.Ed कार्यक्रम में दाखिला से संबंधित गलतियां जिसमें आवेदक की व्यक्तिगत विवरण जैसे कैटेगरी, sub-category और शिक्षात्मक योग्यताएं शामिल है.

IGU Meerpur

 इस पोर्टल के माध्यम से ही गलती को ठीक किया जा सकता है

बता देगी उन पर केवल विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचित प्रवेश इस शेड्यूल के हिसाब से ही विचार किया जाएगा. संबंधित सभी आवेदक ऐसी त्रुटियों के लिए संबंधित प्रमाण जमा करवाएं. ऐसी सभी गलतियों व विसंगतियों पर सपोर्ट, डिस्क्रिपेंसी पोर्टल के माध्यम से ही विचार किया जाएगा.

 अधिकारिक जानकारी वेबसाइट कर दी गई है

यह जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर B.Ed व M.Ed ऐडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध है. इसी क्रम में आवेदक अपने अंको व परिणाम को सम्मिलित करने के लिए निवेदक भी कर सकते हैं. कैटेगरी एवं sub-category परिवर्तन के मामले में भी यदि अधिक फीस देय बनती है, तो आवेदक शेष राशि खाते में जमा करवानी होगी. इसका विवरण आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://igu.ac.in/ पर दिया गया है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!