Rewari News: रेवाड़ी में नए बस स्टैंड का रास्ता साफ, 10 साल से कोर्ट में था मामला; बनेगा फाइव स्टार मॉडल

रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी स्थित सेक्टर- 12 स्थित रामगढ़ रोड पर कई वर्षों से लंबित 20 एकड़ जमीन पर नये बस स्टैंड के निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. कोर्ट के फैसले के बाद गुरुवार को परिवहन विभाग एक बार फिर सक्रिय हो गया है. परिवहन विभाग और अन्य विभागों की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ तोड़फोड़ की कार्रवाई की.

fotojet 7

10 साल से था कब्जा

इससे पहले भी बस स्टैंड की जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की गई थी. नये बस स्टैंड के निर्माण को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार था. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की दिशा में भी कदम उठाए गए और वर्ष 2012- 13 में जमीन भी दे दी गई लेकिन इसी दौरान इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई. जिसके बाद, मामला वहीं अटका रहा और आगे नहीं बढ़ सका.

1973 में बनाया गया था पुराना बस स्टैंड

मौजूदा बस स्टैंड वर्ष 1973 में बनकर तैयार हुआ था. तब से डिपो लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है. बस स्टैंड भीड़- भाड़ वाले इलाके में स्थित है और इसकी इमारत जर्जर हालत में है. दूसरी तरफ रोडवेज ने नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन चार्जिंग स्टेशन के लिए आरक्षित कर दी है. यहां बन रही बिल्डिंग में करीब 170 चार्जिंग प्वाइंट लगाने की क्षमता तय की गई है. चार्जिंग प्वाइंट के लिए रैक जैसी मशीनें होंगी, जिन्हें चालू करने के बाद बसें बिल्डिंग के बाहर खड़ी की जाएंगी और चार्ज की जाएंगी. इससे सभी रोडवेज बसों को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!