रेवाड़ी में एम्स के शिलान्यास पर राजनीति शुरू, कांग्रेस ने सरकार को लिया आड़े हाथ

रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी स्थित माजरा में प्रस्तावित एम्स के शिलान्यास की मांग को लेकर आंदोलन कर रही एम्स संघर्ष समिति (AIIMS Manethi) को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है. विपक्षी दलों ने देरी के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया है. यह भी माना जा रहा है कि अगर जल्द ही शिलान्यास समारोह की घोषणा नहीं की गई तो अन्य विपक्षी दल भी इस आंदोलन में शामिल हो जाएंगे और बीजेपी से ज्यादा राव को घेरने की कोशिश करेंगे.

aiims

31 अक्टूबर को रद्द हुआ था टेंडर

केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी HITES ने पहला टेंडर करने के तुरंत बाद एम्स के निर्माण के लिए दूसरा शॉर्ट टर्म टेंडर जारी कर दिया है. बता दें कि इस आंदोलन को तब और गति मिली जब एम्स का टेंडर 4 नवंबर को खुलने से पहले ही 31 अक्टूबर को प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर रद्द कर दिया गया.

सरकार पर लगाया ये आरोप

कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने अपने समर्थकों के साथ मनेठी जाकर एम्स संघर्ष समिति को समर्थन दिया और आरोप लगाया कि राव इंद्रजीत सिंह की राजनीतिक कमजोरी के कारण एम्स के शिलान्यास समारोह की लीपापोती की जा रही है. कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल का कहना है कि बड़ा प्रोजेक्ट होने के कारण शिलान्यास में देरी हो रही है. फिलहाल, एम्स के शिलान्यास को लेकर सबसे ज्यादा दबाव केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर बनाया जा रहा है.

अभी तक हुआ ये सब

आपको बता दें कि 2015 में सीएम मनोहर लाल की मनेठी में एम्स खोलने की घोषणा के बाद जब मामला ठंडे बस्ते में चल रहा था, तब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र सरकार से एम्स की घोषणा कराने में अहम भूमिका निभाई थी. मनेठी में एम्स की संभावनाएं खत्म होने के बाद राव ने पूरी कोशिश की कि इस बड़े प्रोजेक्ट को किसी भी कीमत पर इसी इलाके में रखा जाए.

दूसरी तरफ, एम्स प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. एम्स की घोषणा के बाद से ही एम्स संघर्ष समिति इसे मूर्त रूप देने के लिए आंदोलन का सहारा ले रही है. फिलहाल, एम्स के प्रवेश और निकास मार्गों को भी अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!