रेवाड़ी और बावल अनाज मंडी में सरसों की खरीद के लिए रोस्टर जारी, देखे 27 अप्रैल तक की पूरी लिस्ट

रेवाड़ी | किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद की जा रही है. गांवों में रोस्टर के अनुसार खरीद की जा रही है. किसानों से सरसों की सरकारी खरीद 27 अप्रैल तक रेवाडी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में की जाएगी.

mustered mandi sarso

ऐसा रहेगा रेवाडी एवं बावल अनाज मंडियों का रोस्टर

एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाडी ने बताया कि बुधवार 24 अप्रैल को मालपुरा, डुमावास, कुतुबपुर जागीर, फिदेड़ी, रुध, कनुका, बालावास, सांझरपुर, मोहम्मदपुर, खरखड़ी, खंडोदा, बहरामपुर भडंगी, कलड़ावास, आसरा का माजरा, धरान, चंदूवास, आकेड़ा, खरखड़ा, खड़गवास, बालावास अहीर, घुड़कावास, मुंधलिया, खलीलपुरी, खोरी, चिमनावास, माखरिया, धारूहेड़ा, माहेश्वरी, भटसाना, रसगण, लाखनौर, अकबरपुर, नांधा, बलवाड़ी, पीथड़ावास.

वीरवार 25 अप्रैल को भूधला, गुजरीवास, जाटूवास, पंचगांव, जीतपुरा, माजरा श्योराज, निंगनियावास, काकोडिया, भुरथल ठेठर, भुरथल जाट, डाबड़ी, सहारनवास, कान माजरा, रामपुरा, लाधुवास अहीर, बधराना, बेरवाल, चिरहाड़ा, रामसिंहपुरा, रसियावास, साबन, मुकंदपुर बसई , बनीपुर, बढ़ौज, किशनपुर, रायपुर, गुर्जर माजरी, जयसिंहपुर खेड़ा, मौलावास, कान्हावास, बाम्बड़, फतहपुरी, मुरादपुरी, मढैया कलां, कालाका, पैदयावास, शहबाजपुर, पंचौर, अलावलपुर, भादावास, मीरपुर, गोकलपुर, ततारपुर ईस्टमुरार, सुनारियां, पंचलाई, बागड़वा, सांपली, टींट, गढ़ी, बोलनी.

26 अप्रैल शुक्रवार को पुनसिका, संगवाड़ी, चिल्हाड़, राजपुरा खालसा , बुडाना-बुदानी, बोडिया कमालपुर, भांडोर, जादरा, ढकियान, तिहाड़ा, नागल उग्रा, नांगल शहबाजपुर, नंगलीपरसपुर, अलावलपुर, सुवासेहड़ी, प्राणपुरा, खेड़ी मोतला, गोबिंदपुर, मंगलेश्वर, रघुनाथपुरा, टीकला, रणसीमाजरी, बिदावास, खरसनकी, गोकलगढ़, शेखपुर शिकारपुर, किशनगढ़, बालावास जमापुर, तुर्कियावास, फदनी, गोलियाकी, मामड़िया अहीर, मामड़िया असमपुर, मामड़िया ठेठर, बहोतवास अहीर, बीकानेर, गंगायचा अहीर, राजियाकी.

27 अप्रैल शनिवार को खेड़ा आलमपुर, नूरपुर, जैतपुर शेखपुर, जांट, जांटी, राजावास, करनावास, शादीपुर, नैनसुखपुरा (मुंडावास), गंगायचा जाट, मस्तपुर, टाहना दीपालपुर, रोहड़ाई, बासदूदा, मनेठी, नांगल जमालपुर, पाडला, नंदरामपुरबांस, मल्हेड़ा, कापड़ीवास, रोजका, बलियारकलां, बलियारखुर्द, बिहारीपुर, मसानी, खटावली, खलियावास, खोल, मंदौला, बोहका, श्रीनगर, खुर्रमपुर, इब्राहिमपुर, आसलवास, रानौली, सैदपुर उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर, भगवानपुर, खेड़ी डालू सिंह, नांगल तेजू, धरचाना, आनंदपुर, बिशनपुर, करावाड़ा मानकपुर, आसियाकी गोरानवास, नांगलिया रणमोख, चांदनास के किसानों की सरसों की उपज निर्धारित एमएसपी पर खरीदी जाएगी.

किसानों से अपील है कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छे से सुखाकर व साफ करके अपने गांव में किसी भी समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लेकर आएं. उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पर ई-खरीद में अपना पंजीकरण करवाया है वे ही अपनी सरसों लेकर आएं, ताकि किसानों को अपनी सरसों बेचने में कोई परेशानी न हो. उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास पाने के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना होगा- विकास यादव, प्रशासक, मार्केट कमेटी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!