Axis और ICICI बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, सेविंग अकाउंट के सर्विस चार्ज की कीमतों में हुआ बदलाव

नई दिल्ली | यदि आप भी एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. दोनों ही बैंकों की तरफ से सेविंग अकाउंट के सर्विस चार्ज की कीमतों में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं, इनमें से कुछ चार्ज 1 अप्रैल 2024 से लागू भी हो चुके हैं और कुछ चार्ज 1 मई 2024 से लागू कर दिए जाएंगे.

Axis Bank

एक्सिस बैंक की तरफ से किया गया नियमों में बदलाव

एक्सिस बैंक की तरफ से सेविंग और सैलरी खातों के चार्ज में बड़ा बदलाव किया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 अप्रैल 2024 से यह बदलाव लागू कर दिए गए हैं. अब प्रॉपर्टी सेविंग खातों में ग्राहकों को महीने के आधार पर 2 लाख रुपये एवरेज बैलेंस बनाए रखना होगा.

बैंक की तरफ से प्राइम लिबर्टी, प्रेस्टीज और प्रॉपर्टी सेविंग खातों में थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन के लिए भी फ्री लिमिट अब तक कर दी गई है, जिससे ग्राहकों को 25 हजार रुपये तक के ट्रांजैक्शन की सुविधा ही फ्री में दी जाएगी. इसके बाद, ग्राहकों को ट्रांजैक्शन करने पर 10 रुपये का चार्ज देना होगा.

icici

आइसीआइसीआइ बैंक ने भी किया नियमों में बदलाव

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक की तरफ से भी 1 मई से सेविंग अकाउंट के सर्विस में बदलाव कर दिया जाएगा. बैंक अपनी मिनिमम एवरेज बैलेंस को रिवाइज कर रहा है. आइसीआइसीआइ बैंक की तरफ से भी डेबिट कार्ड की एनुअल फीस में बदलाव कर दिया गया है.

जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 तारीख से शहरी क्षेत्र के ग्राहकों को 200 रुपये, ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को 99 रुपए सालाना फीस देनी होगी. इसके अलावा, ग्राहक अगर 25 चेक से ज्यादा चेक जारी करता है, तो उसको 4 रुपये के हिसाब से भी चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा. DD या PO कैंसिल होने या डुप्लीकेट रिवेलिटेड होने पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा. IMPS ट्रांजैक्शन की बात करे तो हजार रुपए की राशि पर आपको 2.5 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!