केदारनाथ जाना हुआ आसान: हेली सेवा की बुकिंग शुरू; इस लिंक से कराएं रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली | हर वर्ष की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी ने शनिवार दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरू कर दी. पिछले साल एक सप्ताह के स्लॉट पर बुकिंग की गई थी, लेकिन इस बार कंपनी ने एक साथ 10 मई से 20 जून तक और फिर बरसात के बाद 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक बुकिंग खोली है.

helicopter 1

इस लिंक से करें टिकट बुक

अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन माध्यम से आप बुकिंग करा सकते हैं. इस बार भी टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने रेलवे कंपनी आईआरसीटीसी को दी है. आप heliyatra.irctc.co.in पर टिकट बुक कर सकते हैं.

यूसीएडीए के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि इस बार भी केदारघाटी के तीन हेलीपैडों के जरिए 9 हेलीकॉप्टर ही अपनी सेवाएं देंगे. बता दें, पिछले साल केदारनाथ में हुए हेली हादसे के बाद इस पर रोक लगा दी गई थी. डीजीसीए ने कंपनी को सिरसी हेलीपैड से उड़ानें संचालित करने की अनुमति दे दी है.

80 किलो से अधिक वजन पर अतिरिक्त शुल्क

कंपनी ने वेबसाइट पर ही बुकिंग की शर्तें स्पष्ट कर दी हैं. एक आईडी पर अधिकतम 6 यात्रियों के टिकट बुक होंगे. 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे का पूरा टिकट लगेगा. इससे छोटे बच्चे का टिकट नहीं होगा. लेकिन बच्चे का वजन माता-पिता में से एक के वजन में जोड़ा जाएगा, कुल वजन 80 किलो से ज्यादा हो जाता है तो 150 रुपये प्रति किलो अतिरिक्त चार्ज देना होगा. तकनीकी कारण से उड़ान संभव नहीं हो पाता है तो पूरा रिफंड मिलेगा. फिलहाल गुप्तकाशी से 8129, फाटा से 5774, सिरसी से 5772 खर्च करने होंगे.

चारधाम के लिए पंजीकरण जारी

गंगोत्री-यमुनोत्री, बद्रीनाथ और चारधाम को लेकर तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह है. पिछले पांच दिनों में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. चारों धामों में से सबसे ज्यादा साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है. गौरतलब है कि चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थयात्रियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

चार धाम यात्रा के लिए ऐसे करें पंजीकरण

बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा वाले श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके साथ ही श्रद्धालु मोबाइल ऐप टूरिस्ट केयर उत्तराखंड के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए दूसरा विकल्प व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर यात्रा टाइप करके रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. टोल फ्री नंबर 01351364 पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है.

चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि

  • श्री केदारनाथ धाम – 10 मई
  • श्री गंगोत्री धाम – 10 मई
  • श्री यमुनोत्री धाम – 10 मई
  • श्री बद्रीनाथ धाम – 12 मई
  • श्री हेमकुंड साहिब धाम – 25 मई

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!