रेवाड़ी में दो सड़कें होंगी फोरलेन, IGU यूनिवर्सिटी में पहुंचना हो जाएगा आसान

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिला में शहर की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान दे रही है. शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर विस्तार और आगामी आरआरटीएस जैसी परियोजनाओं के लिए बेहतर संपर्क प्रदान करने के लिए एचएसआरडीसी (HSRDC) द्वारा कसौला चौक से राजस्थान सीमा तक कोटकासिम रोड को चार लेन का किया जाएगा.

Fourlane Highway

कसौला चौक तक सड़क फोरलेन एनसीआर परियोजना के तहत

साथ ही, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय को दिल्ली- जयपुर हाईवे से जोड़ने के लिए मीरपुर रोड को भी फोर लेन बनाया जाएगा. इन सभी परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजे जा चुके हैं. मास्टर प्लान के अनुसार सबसे अधिक विस्तार गढ़ी बोलनी- कोटकासिम मार्ग पर होना है और निकट भविष्य में विकसित होने वाले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर भी कसौला चौक तक आएंगे. वर्तमान में कसौला चौक तक सड़क फोरलेन एनसीआर परियोजना के तहत की गई है.

अब कसौला चौक से आगे राजस्थान सीमा तक सड़क को फोर लेन का प्रस्तावित किया गया है. इसके निर्माण के बाद, यहां आने वाली आवासीय परियोजनाओं के लिए यातायात की बेहतर सुविधा होगी. कुछ साल पहले रीको से खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र तक इस सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया गया था लेकिन अब इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बहुत अधिक है.

इसके अलावा, इस रूट पर दिल्ली- रेवाड़ी- अलवर रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम का स्टेशन भी बनाया जाना है, जिससे आने वाले समय में ट्रैफिक का दबाव और बढ़ेगा. इसे ध्यान में रखते हुए एचएसआरडीसी ने कसौला चौक से राजस्थान सीमा तक 5 किलोमीटर के हिस्से को चार लेन का बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है.

आईजीयू में पहुंचना होगा आसान

रोड एवं पुल विकास निगम ने गांव मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए भी प्रपोजल तैयार किया है. इसके तहत, शहर के हुडा बाईपास से आईजीयू मीरपुर होते हुए मालाहेड़ा, आलमगीरपुर और खटावली रोड को भी फोरलेन किया जाएगा. अभी यह सड़क ओडीआर श्रेणी की है लेकिन फोरलेन नहीं होने से कनेक्टिवटी अच्छी नहीं है.

खटावली होते हुए यह मार्ग फोरलेन हो जाने के बाद आईजीयू के लिए शहर के साथ धारूहेड़ा से भी पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. इससे इस मार्ग पर परिवहन सुविधाओं में इजाफा हो सकेगा और धारूहेड़ा व रेवाड़ी के लिए फोरलेन रूट का विकल्प भी तैयार हो जाएगा.

नए बस स्टैंड की भी एनएच- 48 से होगी कनेक्टिविटी

शहर के प्रजापति चौक से रामगढ़ होते हुए एनएच- 48 तक का मार्ग फोरलेन होने के पश्चात यह भी शहरी विस्तार का नया रूट हो जाएगा. साथ ही, यहां पर शहर का नया बस स्टैंड भी तैयार होना है और धारूहेड़ा तक नया फोरलेन हो जाने से बस स्टैंड की भी एनएच- 48 से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. वहीं, शहरी विस्तार भी हो सकेगा.

मुख्यालय को भेजे दोनों प्रपोजल

कोटकासिम रोड पर यातायात काफी अधिक है और निकट भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसको फोरलेन किया जाना जरूरी है. साथ ही, प्रजापति चौक से आईजीयू मीरपुर होते हुए खटावली से दिल्ली- जयपुर हाईवे तक का भी मार्ग फोरलेन प्रस्तावित किया गया है. दोनों ही प्रोजेक्ट शहर के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इनका प्रपोजल स्वीकृति के लिए मुख्यालय को भेज दिया गया है- सोमबीर दहिया, डीजीएम एचएसआरडीसी, रेवाड़ी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!