AIIMS को लेकर हुई पंचायत, अहीरवाल के नेताओं को दिया 2 हफ्तों का अल्टीमेटम

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा क्षेत्र में बनने वाले AIIMS को लेकर मामला उलझता जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर रविवार को श्योताज सिंह की अध्यक्षता में एम्स संघर्ष समिति की बैठक हुई जिसमें आसपास के करीब 50 गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि सरकार तुरंत माजरा गांव के किसानों को मुआवजा दे और जल्द से जल्द रजिस्ट्री प्रकिया पूरी करें. इसके अलावा संघर्ष समिति के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके बयान की निंदा की.

news 3

संघर्ष समिति के वक्ताओं ने एम्स निर्माण प्रक्रिया में जानबूझकर देरी करने का सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि माजरा गांव के किसानों द्वारा एम्स निर्माण के लिए जमीन देने संबंधित सभी प्रकिया पूरी करने के बाद भी सरकार ने अभी तक इस जमीन को न तो अपने नाम कराया है और न ही किसानों को अभी तक मुआवजा राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस ढुलमुल रवैए के चलते क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार जमीन को अपने नाम कराने के साथ ही मुआवजा देने की प्रक्रिया जल्द आरंभ करें.

समिति सदस्यों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने संघर्ष समिति के लिए अंगुली कटाकर शहीद कहलाने की बात कही थी, जिस पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अगर नौ जुलाई तक रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी नहीं हुई और सहकारिता मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो 10 जुलाई को उनके आवास पर प्रदर्शन होगा. समिति सदस्यों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भी इस मामले में प्रयास करने की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि एम्स निर्माण के लिए आंदोलन में तेजी लाई जाएगी और क्षेत्र के लोगों से अपील की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आंदोलन में भागीदारी करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!