रेल मंत्री के एक ऐलान से यात्रियों में खुशी की लहर, बोलें- आपने तो दिल जीत लिया

नई दिल्ली | रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के लिए समय- समय पर अनेक कदम उठाता रहता है. अभी हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो से दिल्ली तक वंदेभारत ट्रेन चलाने का एलान किया है. बता दें कि खजुराहो में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रेल मंत्री ने बताया कि छतरपुर और खजुराहो में रेक प्वाइंट्स स्वीकृत किए गए हैं.

rail mantri

अगस्त तक हो जाएगा इलेक्ट्रिफिकेशन

खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदेभारत ट्रेन पर ताजा जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस रूट पर अगस्त तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा यानि अगस्त महीने तक इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने का इंतजार खत्म हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वंदेभारत ट्रेन एक बेहद आरामदायक फुल एसी चेयरकार वाली ट्रेन है. इसके खास फीचर्स में यूरोप‍ियन स्टाइल की सीटें, एग्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग सीटें, डिफ्यूज्ड एलईडी लाइट्स, रीडिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक एग्जिट-एंट्री दरवाजे, मिनी पैंट्री जैसी कई खासियतें है.

वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा खजुराहो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि खजुराहो रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करते हुए यहां पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. वन स्टेशन- वन प्रोडक्ट योजना को भी विस्तार दिया जाएगा. इस योजना का मकसद स्थानीय उत्पादों को स्टेशनों के जरिए मार्केट में लांच करना है. उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों के लिए अब खजुराहो का सफर बेहद आसान होने वाला है. कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री के इस फैसले से खुश होकर रेलवे यात्रियों ने उनका धन्यवाद किया और कहा कि रेल मंत्री ने दिल जीत लिया.

75 शहरों को वंदे भारत से जोड़ने की योजना

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार देश के 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने की योजना पर तेजी से काम कर रही है. इसके लिए इंटीग्रल, चेन्नई में बड़े स्तर पर कार्य चल रहा है. यहां 75 और वंदे भारत ट्रेनों के कोच का प्रोडक्शन किया जा रहा है. नई कोचों को पुराने मॉडलों की तुलना में काफी एडवांस बनाया जाएगा. इन्हें इस हिसाब से तैयार किया जा रहा है कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!