कुश्ती में मेडल जीतकर हरियाणा की बेटी ने पिता का नाम किया रोशन, PM मोदी ने भी करी तारीफ

महम | शिक्षा के क्षेत्र में खास उपलब्धि हासिल करने के बाद अब हरियाणा की बेटियां खेलों में भी अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. कुश्ती में मेडल जीतकर हरियाणा के रोहतक जिले के गांव मोखरा की बेटी तनु पिता के सपनों को साकार करने के साथ हरियाणा के नाम का भी डंका बजवा रही है. 46 किलोग्राम भारवर्ग में खेलने वाली इस बेटी की प्रतिभा का जिक्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया है. पीएम मोदी के मुंह से बेटी की तारीफ सुन परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है.

tannu

मदीना टोल के पास शिव शंकर व्यायामशाला में कोच सेवानिवृत सूबेदार संजय के मार्गदर्शन में अभ्यास करने वाली तनु ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल जीत कर देश- प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. तनु ने बताया कि वे अब कामनवेल्थ गेम्स की तैयारियों में जुटी हुई है और इसके लिए घंटों रोजाना प्रेक्टिस करती है. टीवी पर आने वाले कुश्ती मुकाबलों को बड़ी बारीकी से देखती है. कलाजंग दाव लगाना उनका मजबूत पक्ष है और इसी दाव पर वे प्रतिद्वंद्वी काे चित कर मेडल हासिल कर लेती हैं.

विधायक व डीसी ने किया सम्मानित

मोखरा गांव में ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा की छात्रा तनु के पिता राजबीर कलानौर में एक प्राइवेट स्कूल की बस चलाते हैं. पिता राजबीर भी जवानी के दिनों में अखाड़े में कुश्ती खेला करते थे लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उन्होंने पहलवानी छोड़ दी. देश व प्रदेश के लिए मेडल जीतने का जो सपना पिता राजबीर ने देखा था, उसे अब बेटी तनु साकार कर रही है.

तनु ने बताया कि रियो ओलम्पिक में देश के लिए महिला कुश्ती में पहला कांस्य पदक जीतने वाली मोखरा गांव की पहलवान साक्षी मलिक को सम्मानित होते देख कुश्ती खेलने की प्रेरणा मिली. तनु की कुश्ती प्रतिभा को देख महम के विधायक बलराज कुंडू ने पिछले साल पांच लाख 51 हजार देकर उन्हें सम्मानित किया था.

ये हैं तनु की उपलब्धियां

• 2022 में पंचकुला में हुए खेलो इंडिया गेम्स में स्वर्ण पदक

• 2021 में हंगरी में हुई वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

• नेशनल में तीन बार स्वर्ण पदक विजेता

• प्रदेश स्तरीय कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता

• जिला स्तरीय कुश्ती में स्वर्ण पदक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!