Haryana Weather Update: मानसून का इंतजार खत्म, लोगों को जल्द मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में सोमवार को भी गर्मी का सितम जारी रहा और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छूटा रही है. लेकिन बहुत जल्द लोगों को इस गर्मी से राहत मिलने वाली है. मंगलवार शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में बादलवाही देखने को मिलेगी. वहीं बुधवार देर शाम एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.

Garmi 4

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अभी भी प्रदेश में पश्चिमी शुष्क व गर्म हवाओं का दौर जारी है जिससे हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. हालांकि साथ ही साथ कमजोर नमी वाली हवाएं चलने से मौसम में अस्थिरता बनी हुई है जिसके चलते कभी- कभी हल्की बादलवाही व तेज धूल भरी हवाएं चलने के आसार नजर आ रहे हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि नमी युक्त हवाएं चलने से मौसम में उमस बनी हुई है लेकिन जल्द ही हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर से गर्म और शुष्क हवाओं का प्रभाव समाप्त हो जाएगा और नमी युक्त दक्षिणी पूर्वी हवाएं इनकी जगह ले लेगी. इससे साथ ही सुस्त मानसून रफ्तार पकड़ेगा और हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में झमाझम बारिश होगी. इसके साथ ही 30 जून अलसुबह से ही सम्पूर्ण हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अधिकतर स्थानों पर रुक- रुक कर बारिश का फैलाव बढ़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!