रोहतक पीजीआई में कोरोना विस्फोट, 22 डॉक्टर कोरोना संक्रमित

रोहतक । रोहतक पीजीआई के डॉक्टरों पर कोरोना ने आक्रमण कर दिया है. पिछले एक हफ्ते में 40 से अधिक डॉक्टर कोरोना का शिकार हो चुके हैं. अकेले स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 22 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक फैकल्टी, एक सीनियर रेजिडेंट और 20 पीजी स्टूडेंट शामिल है.

corona virus doctor image

कोरोना की दूसरी लहर का सबसे अधिक प्रभाव फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर पर ही दिखाई दे रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पीजीआई प्रबंधन ने पीजीआई में माक्स लगाना अनिवार्य कर दिया है. अब अगले 2 दिनों तक रोहतक पीजीआई की अपेक्षा रोहतक के सिविल हॉस्पिटल में डिलीवरी की जाएगी.

आपको बता दें कि अभी तक रोहतक में 12526 कोरोनावायरस के मामले पाए जा चुके हैं. इनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 155 है. केवल मार्च के महीने में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 200 से अधिक थी. सक्रिय मामलों में से 7 मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और 148 मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!