रोहतक के किसान ने अमरूद की खेती कर कमाए लाखों, सरकार दे रही 45 फीसदी तक सब्सिडी

चंडीगढ़ | हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है. यहां की अर्थव्यवस्था काफी हद तक कृषि पर निर्भर है. यही कारण है कि हाल ही में इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा कृषि विभाग ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई फसलों पर सब्सिडी देना शुरू किया है. इसी कड़ी में अमरूद की खेती पर सरकार किसानों को 45 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. अमरूद की खेती से किसानों को लाखों का फायदा हुआ है और उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ है.

Guava Amrood Baag

प्रति एकड़ 45 हजार दे रही सरकार सब्सिडी

रोहतक जिले के किसान जितेंद्र अमरूद की खेती कर सालाना 10 लाख से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं. सरकार की ओर से बागवानी विभाग से 45 हजार प्रति एकड़ सब्सिडी दी जा रही है. इस किसान ने 5 एकड़ में अमरूद की खेती कर मिसाल कायम की है.

हरियाणा के किसानों के लिए सुनहरा अवसर

अमरूद की खेती करने वाले किसानों को सरकार सुनहरा अवसर दे रही है. बागवानी विभाग की योजना के तहत एक हेक्टेयर में अमरूद की खेती करने वाले किसानों को सरकार द्वारा 45 हजार तक की सब्सिडी दी जा रही है. जितेंद्र सहारन के किसान ने 5 एकड़ में अमरूद की खेती कर अपनी आमदनी बढ़ाई है. उनकी सालाना आय 10 लाख रुपये से ज्यादा है और उन्हें सरकार से मदद भी मिल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!