हरियाणा: रेलवे में होगी 13518 पदों पर भर्ती, दसवीं पास उम्मीदवार कर पाएंगे आवेदन

अंबाला | रेलवे में अब सेवानिवृत्त सैनिकों की भर्ती की जाएगी. इन पूर्व सैनिकों क़ो अनेक पदों पर भर्ती किया जाएगा. गुजरात रेलवे के लिए इन सैनिकों की भर्ती अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र स्थित खड्गा स्टेडियम में 27 अप्रैल से की जाएगी. आपको बता दें कि यह भर्ती एजेंसी के जरिये होगी जो रेलवे में 13518 पूर्व सैनिकों को कांट्रेक्ट बेस पर नियुक्त करेगी. अंबाला रेल मंडल की तरफ से भी पूर्व सैनिकों के लिए दो बार एजेंसी के जरिये भर्ती के लिए विज्ञापन तो दिया गया था, परन्तु अभी कोई आवेदन नहीं आया है.

Railway

आवेदक होने चाहिए दसवीं पास

देश भर में अलग-अलग मंडल इसी प्रकार विज्ञापन जारी कर रहे हैं. इससे जहां पूर्व सैनिकों का अनुभव मिलेगा, वहीं पेंशन पर पड़ने वाले बोझ से भी राहत मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक, गेट्समैन और ग्रुप डी में आने वाले कई पदों में एक्स-सर्विसमैन का प्रवेश होने जा रहा है. इन पदों के लिए आवेदक दसवीं पास होने चाहिए और आयु 54 साल तक होनी चाहिए. एक्स-सर्विसमैन का रेलवे से कोई लेना देना नहीं होगा, रेलवे की तरफ से एजेंसी को कांट्रेक्ट दिया जाएगा जो इन कर्मचारियों से डील करेगी.

अंबाला में ही चेक होंगे आवेदकों के दस्तावेज 

रेलवे पर हर साल अरबों रुपये की पेंशन का भार बोझ पड़ता है. इस तरह की कांट्रेक्ट बेस भर्ती से यह बोझ हल्का होगा. अंबाला में आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट आर्गेनाइजेशन अंबाला गेट्समैन की भर्ती के लिए पूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर रहा है. आवेदकों के कागजात अंबाला में ही चेक होंगे. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद योग्य आवेदकों को भर्ती के लिए बुलाएगा. ये सभी आवेदक अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र स्थित खड्गा स्टेडियम में इकट्ठे होंगे, जहां उन्हें विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. रेलवे में अलग-अलग चरणों में यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

  • मध्य रेलवे मुंबई: 1870
  • पूर्व मध्य रेलवे में पटना: 713
  • ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर: 510
  •  सेंट्रल वेस्ट कोलकाता एंड मेट्रो: 2175
  • उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद एवं डीएलडब्ल्यू: 948
  • पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व आरडीएसओ एमसीएफ: 802
  • उत्तर पश्चिम रेलवे: 1049
  • उत्तर पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे: 575
  • उत्तर रेलवे: 2630
  • दक्षिण मध्य रेलवे: 1867
  • दक्षिण पूर्व रेलवे:333
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: 965
  • दक्षिण पश्चिम रेलवे: 1433
  • दक्षिण रेलवे व आइसीएफ: 1914
  • पश्चिम मध्य रेलवे: 804
  • पश्चिम रेलवे: 2146

नोट: इन में से कुछ पदों पर यह भर्ती हो चुकी है, जबकि कुछ पर अभी होनी शेष है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!