14 सालों में इस कंपनी ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, 1 लाख के बने 8.8 करोड़ रूपये

नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली हैं. शेयर बाजार में निवेश करने वाले सभी निवेशक चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले. आज की इस खबर में हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. हम सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स की बात कर रहे हैं. इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों की कीमत 2 रूपये से बढ़कर आज 500 रूपये तक पहुंच चुकी है.

Share Market 3

बोरोसिल कंपनी के निवेशक हुए मालामाल

Borosil Renewables कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में अपने निवेशकों को 21000% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. साथ ही, शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर भी दिए गए हैं. इस टाइम पीरियड के दौरान कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया. बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 24 अप्रैल 2009 को बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 2.26 रूपये के स्तर पर थी, कंपनी के शेयर 21 अप्रैल 2023 को बीएसई पर 506.70 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. यदि साल 2009 में किसी भी इन्वेस्टर ने इस कंपनी में 1 लाख रूपये निवेश किए होंगे तो उसे 44247 शेयर मिले होंगे.

13- 14 सालों में ही कई गुना बढ़ी कीमत  

इसके बाद, साल 2018 में भी 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए गए. बोनस शेयर जोड़ने के बाद शेयरों की संख्या बढ़कर 176988 हो गई. मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 8.8 करोड़ रूपये से ज्यादा है. साल 2018 में इस कंपनी के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 224 रूपये के स्तर पर व्यापार कर रहे थे जोकि साल 2023 आते-आते शेयर की कीमतें डबल से भी ज्यादा हो गई है.

13- 14 सालों के अंदर ही इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. बोरोसिल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल प्राइस 833 रूपये के आसपास रहा है. वही, कंपनी के 52 हफ्तों का लो प्राइस 380.05 रूपये रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!