रोहतक जिलें के इस परीक्षा सेंटर पर हिंदी विषय का पेपर रद्द, स्कूल स्टाफ ही नकल कराने में था लिप्त

रोहतक । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित 10 वीं और 12 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में नकल का सिलसिला बदस्तूर जारी है. हालांकि बोर्ड चेयरमैन और बोर्ड प्रशासन के नेतृत्व में फ्लाइंग टीम सेंटरों पर छापेमारी कर नकलचियों को पकड़ भी रही है लेकिन नक़ल करने का सिलसिला लगातार जारी है. बता दें कि बुधवार को 10 वीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर था. इस दौरान बोर्ड की फ्लाइंग टीम ने रोहतक में लाखन माजरा खंड के गांव चिड़ी के परीक्षा सेंटर पर छापा मारा तो वहां का नजारा देखकर फ्लाइंग टीम हैरान रह गई.

STUDENT

बोर्ड की फ्लाइंग टीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ही नकल कराने में शामिल था. पुलिस ने न केवल स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है बल्कि प्राचार्य, गणित शिक्षक सहित चार लोगों को हिरासत में भी लिया है. साथ ही फ्लाइंग टीम ने कम्प्यूटर, दो फोटोस्टेट मशीनें, प्रिंटर , काफी मात्रा में नकल सामग्री व अन्य सामान बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार, फ्लाइंग टीम ने शामिल हरजीत कौर ने दी शिकायत में बताया है कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह के नेतृत्व में फ्लाइंग टीम ने गांव चिड़ी में बनाए गए परीक्षा सेंटर पर छापा मारा. जांच के दौरान परीक्षा सेंटर पर आंतरिक व बाह्य हस्तक्षेप पाया गया. इसके अलावा सेंटर परिसर में पेपर से संबंधित नकल पर्चियां भी बहुतायत में पाई गई है.

परीक्षा सेंटर के लिपिक कार्यालय में मेज की दराज व अलमारियों में काफी संख्या में पर्चियां पाई गईं. प्रश्न पत्रों की प्रतियां भी बरामद की गईं. प्रत्येक कोड की उत्तर कुंजी की प्रति भी मिली. इसके अलावा संचालित परीक्षाओं, विषयों से संबंधित प्रश्न पत्र व उत्तर अंकित मिले.

प्रश्न पत्रों की कॉपी वहीं पर रखे प्रिंटर से की जा रही थी. दो फोटो स्टेट मशीन व कंप्यूटर चालू हालत में मिले थे. इससे साबित होता है कि स्कूल स्टाफ की मिलीभगत से ही पेपर आउट किया गया है और उनके उत्तर तैयार किए गए. बोर्ड ने सेंटर की हिंदी विषय की परीक्षा रद्द कर दी है और अब इस सेंटर के छात्रों को रोहतक शहर में परीक्षा देनी होगी.

ये गिरफ्तार किए गए

एएसपी हेमेंद्र मीणा ने बताया कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य गांव बसंतपुरा निवासी मनोज कुमार, विद्यालय के लिपिक लाखन माजरा निवासी जोगेंद्र, राजकीय माध्यमिक विद्यालय इंद्रगढ़ के गणित अध्यापक प्रवेश नगर निवासी जयसिंह व स्कूल चपरासी नांदल निवासी मंजीत कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल स्टाफ के खिलाफ धारा 188, 409, 417, 418, 120 बी, धारा 8 नकल विरोधी नए एक्ट 2021 के तहत केस दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!