गोल्ड और रूपए डबल करने का लालच पड गया महंगा, ठगे डेढ़ करोड़ रूपए

हिसार | गुरुग्राम से ठगी और जालसाज़ी का नया मामला सामने आया है. एक धोकेबाज़ जेवेलर्स कम्पनी ने हिसार, रोहतक, सिवनी, अयोध्या समेत देश के कई बड़े शहरों में लोगों से गोल्ड एवं रुपए दोगुने करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठग लिए. इस कम्पनी ने पूरे देश के बहुत से प्रमुख राज्यों में 30 से ज्यादा फ़्रेंचाइज़ बना रखी है. यह कम्पनी पूरे देश मे विस्तृत है. इसका नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है. फरवरी 2019 से लेकर अगस्त 2020 तक इस कम्पनी ने लोगों से लगभग ढाई सौ करोड़ो रूपये ठगे है.

Fraud

इस कम्पनी का लोगों को फंसाने का तरीका भी हैरान करने वाला है. सबसे पहले यह कम्पनी अपने ग्राहकों से कुछ अमाउंट लेकर कुल अमाउंट से 5 प्रतिशत कम मूल्य पर गोल्ड देती है. इस स्कीम के लालच में आकर लोग इनके जाल में फंस जाते हैं और अपना पैसा दुगना होने के लालच में आकर पैसा कम्पनी में जमा करवाना शुरू कर देतें हैं. इसके बाद कम्पनी के नुमाइंदे लोगों का पैसा लेकर भाग जाती हैं. हाल ही में गुरुग्राम स्थित मेंडोलियन जेवेलर्स नामक कम्पनी ने तीन लोगों से रुपए दुगुने करने, गोल्ड एवं कैशबैक देने का लालच देकर लगभग 1 करोड़ 3 लाख रुपए ठग लिए. ये तीनो लोग हिसार के रहने वाले हैं.

कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज

हिसार के सेक्टर 13 में रहने वाले व्यक्ति देशपाल ने इस कम्पनी के एमडी और के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाना में केस दर्ज करवाया है. देशपाल ने एफआईआर में बताया है कि पिछले साल मई माह में मंडोलियन ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड का पार्टनर जिसका नाम सोमवीर पुनिया है, उसके घर आया. सोमवीर ने कम्पनी के बारे में बताया कि यह मंडोलियन ज्वेलर्स नाम से कंपनी है जो पैसा दोगुना करके देती है वो भी केवल 13 महीने में. साथ, ही गोल्ड एवं 100 % कैशबैक भी दिया जाता है. सोमवीर ने देशपाल को कम्पनी पर विश्वास दिलाने के लिए कई प्रयास किये. सोमवीर पूनिया ने देशपाल को कंपनी की वेबसाइट, पंपलेट, कंपनी की टर्नऑवर दिखाई और कंपनी के एमडी सुधीर राव से फोन पर करवाई. देशपाल ने बताया कि उसे कम्पनी पर सोमवीर पुनिया की बातों पर विश्वास हो गया औऱ उसी वक्त उसने सोमवीर पुनिया को 5 लाख रुपए नकद दे दिए.

कंपनी का एमडी सुधीर राव स्वयं जून 2019 में हिसार के मॉडल टाउन में बनाई गई कंपनी की फ्रेंचाइजी में आया था. उसने देशपाल से गोल्ड लोन और 100% कैशबैक देने का वायदा किया. एमडी सुधीर राव के कहने पर देशपाल ने 66 लाख रुपए कम्पनी के खाते में जमा करवा दिए. देशपाल के साथ- साथ उसके 2 दोस्त भी इस कम्पनी के झांसे में आ गए. देशपाल के साथ उनके एक दोस्त राजेश मलिक ने 10 लाख रुपये और दूसरे दोस्त पीयूष बंसल जो सिवानी मंडी निवासी हैं, उसने पांच लाख रुपये जमा करवा दिए. देशपाल ने मॉडल टाउन हिसार में भी कंपनी की फ्रेंचाइजी चलाने वाले सोमवीर पूनिया को भी जुलाई 2019 में 17 लाख रुपये नकद दे दिए. परन्तु इसके बाद तो कंपनी ने ना तो गोल्ड दिया और ना ही कुछ कैशबैक दिया.

पैसा मांगा तो मर्डर करने की धमकी

देशपाल ने बताया कि जब उसने कम्पनी के एमडी से फ़ोन पर बात की तब एमडी ने उसे गोल्ड के कहीं फंसे होने की बात की. इसके बाद उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया. फिर देशपाल अपने कुछ दोस्तों को लेकर गुरुग्राम के सेक्टर-5 में स्थित कंपनी हैड ऑफिस पहुंचा. परन्तु वहां भी उनके पैसे वापस नहीं किये गए, बल्की गनमैन से जान से मार देने की धमकी दिलवाई गई. फिर देशपाल कंपनी के एमडी सुधीर राव के घर गए जो गुरुग्राम में ही सेक्टर -5 में रहते है. आरोप लगाया जा रहा है कि वहां सुधीर राव की धर्मपत्नी स्वीटी राव ने उन्हें धमकी दी कि अगर वे दोबारा पैसा मांगने आए तो उन पर मुकदमा दर्ज करवा देंगे.

देश भर में कई जगह की लोगों से ठगी

रोहतक, अयोध्या,  सिवानी में भी कई लोगों से लाखों की ठगी की गई. इस जालसाज़ कम्पनी ने रोहतक में एक वकील समेत चार लोगों से लगभग 20 लाख रूपए ठगे. रोहतक के अर्बन एस्टेट थाना में वकील की शिकायत पर धोखाधड़ी और लूट का मामला दर्ज किया गया था. सिवानी के रहने वाले एक व्यक्ति ने भी 5 लाख का निवेश किया था. वहीं उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी कंपनी के खिलाफ धोखाखड़ी का मामला दर्ज किया जा चुका है.

लोगों को फंसाने के लिए दिए जाने वाले प्रलोभन

कम्पनी ने अपनी कुछ वेबसाईट्स बनाई हुई हैं. इस पर वे अपने इश्तिहार देती है, पेम्पलेट्स बाटती है. इन माध्यमों से लोग इनसे सम्पर्क करते हैं. ये लोगों को पैसा दोगुना करने का विश्वास दिलाते हैं तथा 100 रुपए में 55 का 22 या 24 कैरैट गोल्ड देने की बात करते हैं. जीएसटी के रूप में 3% एक्स्ट्रा भी लिया जाता है. 5 लाख रुपये जमा करने पर 1 टैब, 10 लाख रुपये जमा करने पर 1 लैपटॉप, 25 लाख रुपये जमा करने पर बुलेट मोटरसाइकिल, 75 लाख रुपये पर कविड कार, 1.5 करोड़ रुपये जमा करने पर स्विफ्ट कार, 5 करोड़ रुपये पर क्रेटा कार देने का लालच दिया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!