MDU ने एग्जाम डेटशीट में किया बदलाव, यहाँ जानें नया शेड्यूल

रोहतक | महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) रोहतक बीए-प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष (ओल्ड रेगुलर और डीडीई वार्षिक स्कीम) एंड एडिशनल, बीकाम तीसरे वर्ष बीएससी पांचवें सेमेस्टर गणित आनर्स, एमसीए डीडीई पांचवे सेमेस्टर, न्यू/ ओल्ड स्कीम तथा बीटेक टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी चौथे सेमेस्टर के कुछ पेपरों की परीक्षा की आयोजन तिथि में बदलाव किया है.

MDU

परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधू ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों के जिन पेपरों की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है उनकी संशोधित डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. वह आसानी को डेटशीट को चेक कर सकते हैं.

23 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री के लिए योग्य घोषित किया

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बोर्ड ऑफ एग्जामिनर्स एंड रिसर्च कमेटी की अनुशंसा पर 23 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित किया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि पीएचडी डिग्री के लिए योग्य शोधकर्ता हैं- सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी से एकता, कॉमर्स से सोनिका, ईशा नांदल और वाणी जैन, इमसार से बिजेंद्र सिंह यादव, आईएचटीएम से बिंदु, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन से ज्योति गोयल, सिल्की फिजिक्स से, संदीप रोहिल्ला विधि विभाग से, सविता यूआईईटी से, मीनाक्षी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से, गीता कुमारी और प्रियंका यादव मनोविज्ञान से, रजनी, नीलम सिंह और रवींद्र कुमार लोक प्रशासन से, कमलेश हिंदी से, रवींद्र कुमार संगीत विभाग से वहीं अमृता, संस्कृत, पाली व प्राकृत से विकास कुमार व सुमन, अंग्रेजी व विदेशी भाषा विभाग से रश्मि व शिक्षा विभाग से सोमवीर सिंह शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!