अच्छी खबर: 25 नवंबर से शुरू होंगी एमडीयू में ऑफलाइन कक्षाएं, करना होगा नियमों का पालन

रोहतक | कोरोना महामारी से हालात सामान्य होने पर आखिर डेढ़ साल बाद महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) को खोलने का निर्णय लिया गया है. अब इसके लिए फिजिकल मोड में विश्वविद्यालय खुलने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है. इस गाइडलाइंस के तहत ‘नो मास्क- नो सर्विस’ का नियम सभी फैकल्टी मेंबर्स और विधार्थियों पर लागू किया गया है. इसके लिए सभी विभागों, संस्थान और कार्यालयों को संदेश भेजकर अवगत करा दिया गया है.

MDU

लाइब्रेरियन स्टाफ की ओर से व्यवस्था बनाने पर लाइब्रेरी का रीडिंग हॉल एक दिसंबर से खोला जाएगा. गुरुवार को एमडीयू को खोलने को लेकर सभी विभागों के अध्यक्ष को सूचित किया गया है कि वें कोरोना महामारी से बचाव हेतु परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन करवाना सुनिश्चित करें.

वहीं विश्वविद्यालय परिसर में बाहर से आने वाले लोगों के लिए वैक्सीन होना या RT- PCR की रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. इन विजिटर्स को परिसर में इंट्री के लिए विवि व सिक्योरिटी स्टाफ द्वारा पास जारी किए जाएंगे.

हॉस्टल के लिए वैक्सीन अनिवार्य

यदि किसी विधार्थी ने वैक्सीन की एक ही डोज लगवाई है तो इसके लिए अनिवार्य किया गया है कि ऐसे विधार्थी को 72 घंटे पहले RT- PCR रिपोर्ट जमा करवानी होगी. इसी के साथ तय किया गया है कि हॉस्टल के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले विधार्थियों को अनुमति दी जाएगी.

यूजी- पीजी को नहीं मिलेगा हॉस्टल

जारी गाइडलाइंस में तय किया गया है कि जो विधार्थी डिप्लोमा और यूजी-पीजी कोर्स कर रहे हैं , उनके लिए हॉस्टल की अनुमति नहीं दी गई है. नए विधार्थियों को विवि परिसर में प्रवेश करने बारे आईडी कार्ड देना एचओडी सुनिश्चित करेंगे. वहीं हॉस्टल में दाखिले के लिए 24 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा. चीफ वार्डन द्वारा एचओडी को उन्हीं विधार्थियों का आवेदन भेजा जाएगा जो वैक्सीन लगवा चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!