हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का सेफ सियासी गेम, लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दिया ये बयान

रोहतक | हरियाणा में इस साल होने वाले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों को मजबूत करने में जुट गई है. इसी कड़ी में हरियाणा से राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा महम हल्के में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से 2019 लोकसभा चुनाव की हार को याद दिलाते हुए 2024 के चुनाव में जीत की पटकथा लिखने की तैयारियां करने पर जोर देने को कहा.

dipender hudda

सेफ सियासी गेम खेलने की तैयारी में दीपेंद्र हुड्डा

महम हल्के में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने स्पष्ट किया कि वे रोहतक लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में जरूर उतरेंगे लेकिन फिलहाल वे राज्यसभा भी नहीं छोड़ेंगे. सेफ सियासी गेम खेलने की तैयारी में जुटे हुड्डा ने कहा कि वो चुनाव जीते या नहीं जीते, संसद में बने रहेंगे.

इस कार्यक्रम में लोगों ने जब दीपेंद्र हुड्डा से रोहतक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का नाम पूछा तो उन्होंने खुद के नाम पर कहा कि इसमें भी कोई शक है क्या. हालांकि, बाद में अपनी बात को टालते हुए सामने से सवाल किया कि आप किसे प्रत्याशी देखना चाहते हैं. जब सामने से भी लोगों ने दीपेंद्र हुड्डा का नाम लिया तो उन्होंने कहा कि बस ठीक है तो.

2019 में हार गए थे हुड्डा

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के हाथों 7,503 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि बाद में 2020 में उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया था. उनका कार्यकाल भी 2026 में पूरा होगा. ऐसे में दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव हार भी जाते हैं तो राज्यसभा सांसद बने रहेंगे. अगर जीत हासिल हुई तो लोकसभा सांसद बन जाएंगे. इसलिए दीपेंद्र हुड्डा बड़ी ही सोच- समझ के साथ सेफ सियासी गेम खेलने के मूड में नजर आ रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!