रोहतक- गोहाना मार्ग पर जाम से मिलेगी मुक्ति, 21 करोड़ से बनेगी सड़क; मार्च में शुरू होगा काम

रोहतक | हरियाणा के रोहतक- गोहाना मार्ग पर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ सेक्टर- 6 ROB से डबल फाटक तक लगभग 3.5 किमी सड़क 21 करोड़ से तैयार की जाएगी. इसके लिए 4 एजेंसियों ने टेंडर भरे हैं. अब PWD की ओर से दस्तावेजों के सत्यापन का काम चल रहा है. 20 फरवरी तक फाइल चंडीगढ़ भेज दी जाएगी. वहां से टेंडर स्वीकृत होते ही उसका ब्योरा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. टेंडर मिलने के एक सप्ताह बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

Smart Sadak Road

सड़क के निर्माण से दोनों तरफ की करीब डेढ़ दर्जन गलियों से जुड़े मोहल्लों और कॉलोनियों के निवासियों को काफी फायदा होगा. ये सभी पुराने शहर और डी पार्क व सेक्टर एरिया की ओर आसानी से आ- जा सकेंगे. उद्देश्य इस प्रस्तावित सड़क को डबल फाटक से आगे रोहतक रेलवे स्टेशन तक विस्तारित करना है.

मार्च माह से शुरू होगा काम

पीडब्ल्यूडी यह काम मार्च माह से शुरू करने की तैयारी में है. इसमें सबसे पहले सेक्टर- 6 रेलवे ओवरब्रिज से डबल फाटक तक पुराने रेलवे ट्रैक को हटाया जाएगा. इसके लिए रेलवे और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के बीच एक मसौदा तैयार किया गया है. एजेंसी को टेंडर अलॉट होने के साथ ही रेलवे द्वारा रोहतक में पुराने ट्रैक को उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

टेंडर खुल गया है. 4 एजेंसियां आई हैं. उनके दस्तावेज मंगलवार तक चंडीगढ़ मुख्यालय भेज दिए जाएंगे. मार्च में सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा-नरेंद्र सिंगारोहा, एक्सईएन PWD

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!