22 जून को HSSC कार्यालय पर ताला जड़ेगा यह निर्दलीय विधायक, युवाओं की फौज रहेगी साथ

रोहतक | रोहतक के सर्किट हाउस पहुंचे महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती स्कीम अग्निपथ को लेकर मोदी सरकार व प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है. सरकार ने इस योजना को लागू कर युवाओं के भविष्य का मजाक बनाकर रख दिया है. सेना में रोजगार के साथ-साथ युवाओं की राष्ट्र के प्रति भावना और समर्पण भी रहता है. इसलिए केन्द्र सरकार को युवाओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए इस योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए.

balraj kundu

बलराज कुंडू ने यहां पहुंचे बेरोजगार युवाओं से चर्चा करते हुए उनके हितों की आवाज उठाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हो रही प्रदेश की गठबंधन सरकार की नीयत के साथ HSSC की सार्थकता पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे आगामी 22 जून को युवाओं की बड़ी फौज लेकर पंचकूला पहुंचेंगे और HSSC कार्यालय को ताला जड़ने का काम करेंगे क्योंकि HSSC ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेलने के सिवाय कोई काम नहीं किया है.

एक सवाल का जवाब देते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि मोदी सरकार अग्निपथ योजना लागू करके आखिर किसका भला करना चाहती है. देश का युवा पहले से ही भर्ती नहीं निकालने की वजह से आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा रहे हैं और उपर से अब यह नई योजना युवाओं के भविष्य के साथ और भी बड़ा कुठाराघात है. सरकार की इस योजना के खिलाफ युवाओं का गुस्सा सड़कों पर देखा जा रहा है. मेरी सरकार से अपील है कि वो अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!