जरूरी निर्देश: हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं को करना होगा यह काम, वरना नहीं मिलेंगी एंट्री

रोहतक ।  अब गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं को हरियाणा रोड़वेज में तभी टिकट मिलेगा , जब वो बस कंडक्टर को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे. यदि कोई यात्री बिना रिपोर्ट दिखाएं बस में सवार भी हो गया तो उसे उत्तराखंड में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. उत्तराखंड सरकार कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाने के मूड में नजर आ रही है. अगर कोई यात्री बिना रिपोर्ट लिए आता है तो पहले उत्तराखंड बॉर्डर पर उसका कोरोना टेस्ट होगा , उसके बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

Kanwar Yatra 2021

उत्तराखंड सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं

हजारों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं, इसलिए उत्तराखंड सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहेंगी. हरिद्वार की सीमाओं पर हुई सख्ती की वजह से रविवार को श्रद्धालुओं और यात्रियों से भरी बस बस को वहीं रोक लिया गया. ड्राईवर और कंडक्टर जब कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं दिखा पाए तो बस को वहीं पर रुकवाकर सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया. इस प्रक्रिया के दौरान यात्रियों ने करीब तीन घंटे तक लाईन में लगकर कोरोना टेस्ट करवाया. काफी परेशानी के बाद यात्रियों को उत्तराखंड में प्रवेश की अनुमति मिलीं. वहीं हरिद्वार प्रशासन ने भी स्पष्ट किया कि आगे से हरिद्वार में प्रवेश की अनुमति उसी व्यक्ति को मिलेंगी, जिसके पास कोरोना जांच की रिपोर्ट होंगी. इसके अलावा किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

तीन घंटे बॉर्डर पर खड़ी रही बस

रोहतक से हरिद्वार के लिए हर रोज सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर बस चलती है. उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोरोना जांच रिपोर्ट साथ में लाने के निर्देश दिए हुए हैं. रविवार को रोहतक से हरिद्वार जाने वाली बस जब उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंची तो न ही ड्राईवर- कंडक्टर के पास कोरोना जांच रिपोर्ट थी और ना ही किसी सवारी के पास थी. ऐसे में सीमा पर तैनात कर्मचारियों ने बस को रुकवाकर सभी का कोरोना टेस्ट करवाया और उसके बाद ही बस को उत्तराखंड में प्रवेश करने की अनुमति दी गई.

कांवड़ यात्रा पर फिलहाल प्रतिबंध

कांवड़ यात्रा पर फिलहाल उत्तराखंड सरकार ने रोक लगा रखी है. ऐसे में जो भी कांवड़ लेने हरिद्वार आएगा ,उस पर कार्रवाई की जाएगी. उस पर मुकदमा दर्ज करने के साथ 14 दिन के लिए क्वार्टीन भी किया जा सकता है.

नियमों की पालना करनी होगी

उत्तराखंड सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि ड्राईवर- कंडक्टर के साथ-2 बस में मौजूद सभी सवारियों के पास कोरोना जांच रिपोर्ट होनी चाहिए. इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. हरिद्वार जाने वाले यात्रियों से अपील है कि वो बस में सफर करते समय अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट अवश्य साथ लेकर आएं. राहुल मितल,जीएम, रोड़वेज डिपो , रोहतक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!