अभय चौटाला ने दिया जेजेपी पार्टी को बड़ा झटका, इस बड़े नेता को किया इनेलो में शामिल

सिरसा । इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से किसानों को गाड़ी से रौंद कर मौत के घाट उतारा गया उसके लिए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा व उसके बेटे पर तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लिया जाना चाहिए ताकि अन्य किसान विरोधी लोगों को सबक मिल सके. अभय चौटाला सोमवार को डबवाली रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जेजेपी पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए हिसार विधानसभा सीट से जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके जितेंद्र श्योराण को इनेलो पार्टी में शामिल करवाया. अभय चौटाला ने पार्टी का पटका पहनाकर जितेंद्र श्योराण का स्वागत किया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा.

INLO

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की वायरल वीडियो वाले विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत ऐसे इंसान के मुंह से ये बात शोभा नहीं देती. अभय चौटाला ने कहा कि ऐसे असंवैधानिक बयान के लिए राज्यपाल को तुरंत उन्हें बर्खास्त करना चाहिए और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.

अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा कि वें अब इस उपचुनाव को कृषि कानूनों के मुद्दे पर ही लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यें चुनाव मैं नहीं, बल्कि ऐलनाबाद की जनता लड़ेंगी और किसान विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!